
प्रंबधक को धमकी भरा पत्र भेजकर मांगी थी 01 करोड़ की फिरौती
आरोपी शुगर मिल का पूर्व कर्मी निकला, एक्सटेंशन न मिलने पर मांगी थी रंगदारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शुगर मिल लक्सर के प्रधान प्रबंधक को धमकी भरा पत्र भेजकर कुख्यात के नाम पर 01 करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कुख्यात के नाम पर फिरौती मांगने वाला कोई ओर नहीं बल्कि मिल का ही पूर्व कर्मी निकला। शुगर मिल में एक्सटेंशन ना मिलने पर उसने मिल प्रधान प्रबंधक से फिरौती मांगी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
लक्सर सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि शुगर मिल लक्सर के प्रधान प्रबंधक सत्यपाल सिंह ने 10 जुलाई 23 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसको रजिस्टर्ड डाक से मिले एक पत्र के जरिये उनसे कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड व लोरेंस विश्नोई के नाम से 01 करोड रूपये की फिरौती की मांगी गयी हैं साथ ही धमकी दी गयी हैं कि अगर फिरौती नहीं दी गयी तो उसको परिवार सहित उड़ा दिया जाएगा। पुलिस ने मामले से एसएसपी अजय सिंह को अवगत कराया गया। एसएसपी के निर्देश पर मामला दर्ज कर फिरौती मांगने वालों को दबोचने के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा रजिस्टर्ड डाक की डिलीवरी के सम्बन्ध में सभी तथ्यों को गहराई से जांच करते हुए मिले अहम सुराग की कड़ी से कड़ी जोड़कर फिरौती मांगने वालों तक पहुंचने का प्रयास किया गया। इतना ही नहीं पुलिस टीम ने कई दर्जन सीसीटीवी कैमरों को खंगाले गये। पुलिस टीम को मिले सुराग का पीछा करते हुए कुख्यात के नाम पर 01 करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम लोकेश कुमार शर्मा पुत्र महेन्द्र दत्त शर्मा निवासी मेन बाजार लक्सर जिला हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह वर्ष 2019 में शुगर मिल लक्सर से रिटायर हुआ था। जिसके बाद वह वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक कुल 04 वर्षाे से लगातार एक्सटेंशन पर नौकरी करता आ रहा था।
बताया कि उसका एक्सटेंशन समाप्त होने पर उसके द्वारा 01 वर्ष का एक्सटेंशन और बढाने के लिए नये प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन एसपी सिंह ने उनका एक्सटेंशन बढाने से इंकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर उसके द्वारा प्रधान प्रबंधक को गोल्डी बराड व लोरेंस विश्नोई गैंगस्टरो के नाम से डराते हुए 01 करोड रूपये की धमकी भरा पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा था ताकि प्रधान प्रबंधक डर जाए और उसको पैसा आसानी से मिल जाए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।