
50 हजार की नगदी बरामद, तीन आरोपी फरार, तलाश जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में गोदाम बनाने के नाम पर धोखाधड़ी कर ठेका दिलाने के नाम पर 16 लाख हड़पने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके तीन साथी फरार है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के पास से 50 हजार की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस फरार तीन आरोपियों को दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुट गयी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही फरार आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।
कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि कय्यूम पुत्र अय्यूब निवासी एक्कड खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार ने बुधवार को कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि कोतवाली ज्वाालपुर क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर स्थित जमीन पर गोदाम निर्माण कराने का ठेका दिलाने के नाम पर चार लोगों आदेश कुमार पुत्र तिलक राम निवासी ग्राम जय भगवानपुर थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर, फूल कुमार उर्फ कल्लू पुत्र राम किशन निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर हरिद्वार, विशाल कुमार पुत्र राम सिंह निवासी मोहल्ला आनंदपुरी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और अक्षय निवासी ज्वालापुर हरिद्वार ने धोखाधड़ी कर 16 लाख लिए थे।
लेकिन ठेका निर्धारित समय तक ना दिलाने पर दी गयी रकम को वापस मांगने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी आदेश कुमार पुत्र तिलक राम निवासी ग्राम जय भगवानपुर थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर को सिद्धिविनायक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से 50 हजार की नगदी बरामद की है। जबकि उसके तीन साथी फरार है। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस फरार तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है।