
23 कर्मचारियों के वेतन रोकने व अन्य के वेतन काटने के आदेश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड़ मेले की सकुशल सम्पन्न होने के बाद एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह नेे पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों व शाखाआंे का औचक निरीक्षण किया। जिसमें 25 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये। जिसको गम्भीरता से लेते हुए कप्तान ने कर्मचारियों की अनुपस्थिति को ड्यूटी में लापरवाही मनाते हुए कड़ा रुख अपनाया है। जिसपर उन्होंने 25 कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए 1 दिन की वेतन कटौती करने तथा 23 कर्मचारियों के अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के आदेश दिये हैं। एसएसपी के कड़े रूख को देखते हुए पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। जिन कर्मचारियों के खिलाफ एसएसपी द्वारा कड़ा रूख अपनाया गया है। उन कर्मचारियों को नोटिस कैंसिल करवाने के लिए इधर से उधर दौड़ते देखा जा रहा है।
जिन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ एसएसपी द्वारा कार्यवाही की जा रही है। उनमें कांस्टेबल सुनील ध्यानी-आंकिक शाखा, कॉन्स्टेबल विनय उनियाल-आंकिक शाखा, महिला कॉन्स्टेबल नानकी-आंकिक शाखा, महिला कॉन्स्टेबल कल्पना पांडे- आंकिक शाखा, कॉन्स्टेबल प्रवीण खत्री- बीट-समन सेल-सीएम हेल्पलाइन, महिला कॉन्स्टेबल पुष्पा रावत- बीट-समन सेल- सीएम हेल्पलाइन, महिला कॉन्स्टेबल रीना उपाध्याय- सीओ ज्वालापुर ऑफिस, कॉन्स्टेबल पंकज कुमार- सीओ ज्वालापुर ऑफिस, महिला कॉन्स्टेबल पूनम- सीओ ज्वालापुर ऑफिस, महिला कॉन्स्टेबल मनजीत- सीओ सदर ऑफिस, महिला कॉन्स्टेबल पूनम चौहान- शिकायत प्रकोष्ठ, महिला कॉन्स्टेबल नीलम- शिकायत प्रकोष्ठ, कॉन्स्टेबल राजपाल- डीसीआरबी, कॉन्स्टेबल प्रदीप भट्ट- प्रधान लिपिक शाखा, महिला कॉन्स्टेबल ममता- प्रधान लिपिक शाखा, कॉन्स्टेबल मनोज कापड़ी- प्रधान लिपिक शाखा, महिला कॉन्स्टेबल मंजू जोशी- प्रधान लिपिक शाखा, महिला कॉन्स्टेबल नीलम जोशी-एसपी क्राइम ऑफिस, कॉन्स्टेबल निर्देश -एसपी क्राइम ऑफिस, महिला कॉन्स्टेबल नेहा डुकलान-एसपी क्राइम ऑफिस, हेड कांस्टेबल नीरज-सीओ ऑफिस, इंस्पेक्टर दिनेश कोहली-एसआईएस शाखा, उप निरीक्षक रणजीत खनाडा एसआईएस शाखा, उप निरीक्षक अजय शाह- एसआईएस शाखा और हेड कांस्टेबल बचन सिंह एसआईएस शाखा शामिल है।