
एसएसपी ने हाईवे की सम्भाली कमान, कांवडियों को उनके गतंव्यों की ओर भेजने में जुटे
भोले बम, बम-बम से गुंजी हरिद्वार नगरी, भगवाधारी कांवडियों से पूरा शहर भरा
मेला क्षेत्र की सभी पार्किग फूल, कांवडियों ने सड़कों के किनारे किये वाहन पार्क
गंगा जल ले जाकर करेगे महाशिवरात्रि पर निर्धारित शिवालयों पर जलाभिषेक
प्रशासन अपने कांवड़ियों के आंकड़ों की सम्भावनाओं के नजदीक पहुंचा, कांवडियों के आने का क्रम जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीर्थनगरी में कांवड मेला अपने अन्तिम चरण में है। हरिद्वार में कांवडियों को सैलाब उमड़ पड़ा है, जिधर देखों उधर ही शिव शंकर व हनुमान चित्र के भगवा झंडे लगे डाक कांवडियों के वाहन नजर आ रहे है। प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किग स्थल भर चुके हैं, जिसकारण डाक कांवड़ को पार्क करने की जगह ना मिलने के कारण कांवडिये अपने चार पहिया डाक कांवड वाहनों को शहर से कई किलोमीटर पहले की पार्क कर पैदल ही गंगा जल भरने के लिए हरकी पौड़ी की ओर प्रस्थान कर रहे है।

कांवड मेले में हरिद्वार पहुंचा प्रत्येक कांवडिये में हरकी पौड़ी पहुंचने के लिए होड़ लगी हुई है। जबकि दो पाहिया वाहन को कांवड़िये ऋषिकुल तिराह, वाल्मिकी चौक समेत जहां स्थान उपलब्ध हो रहा है। कांवड़िये अपने वाहनों को वहीं पार्क कर हरकी पौड़ी पहुंचकर स्नान करते हुए गंगा जल लेकर हरिद्वार से अपने गतंव्यों की ओर प्रस्थान कर रहे है। जिस तेजी से डाक कांवडियों का हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने गतंव्यों की ओर रवाना हो रहे है। उसी क्रम में विभिन्न प्रांतांे से डाक कांवड़ियों का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला बना हुआ है। पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत हाईवे पर लगा दी है, सावन का जलाभिषेक शनिवार को होना है। इसलिए हर कांवड़ियां शनिवार को पड़ने वाले महाशिरात्रि पर अपने निर्धारित शिवालयों पर जलाभिषेक कर अपने भोले बाबा को नमन करते हुए अपनी श्रद्धा आर्पित करेगा।

सावन कांवड मेला तीर्थनगरी में अपने अन्तिम चरण में है। हरिद्वार तीर्थनगरी में मौजूदा वक्त में शहर व हाईवे पर पैर रखने की भी जगह नहीं बची है। डाक कांवड़ियों के उमड़े सैलाब को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत राष्ट्रीय राजमार्ग पर झौक दी है। एसएसपी अजय सिंह अपनी पूरी टीम के साथ हाईवे पर मौजूद रहते हुए डाक कांवडियों व पैदल कांवड़ियों को उनके निर्धारित मार्ग से उनके गतंव्यों की ओर रवाना कर रहे है। कप्तान द्वारा अपने अधीनस्थों को डाक कांवडियों को चलायेमान रखने के लिए निर्देशित कर रहे है।

जिससे की हाईवे पर कांवडियों के दबाब को कम किया जा सकें। कांवड मेले में प्रशासन द्वारा डाक कांवड़ियों के वाहनों के लिए निर्धारित किये गये पार्किग स्थल पूरी तरह फूल हो चुके है। जिसकारण डाक कांवडियें अपने चार पहिया वाहनों को हरकी पौड़ी से कई कई किलोमीटर दूर पार्क कर पैदल ही हरकी पौड़ी पहुंच रहे है। जबकि दो पहिया वाहन कांवडिये अपने वाहनों को ऋषिकुल तिराहे, वाल्मिकी चौक समेत अन्य खाली मिल रहे स्थानों पर पार्क कर हरकी पौड़ी पहुंच रहे है। मेला क्षेत्र पूरा भगवाधारी कांवड़ियांे से अट गया है। जिधर देखों उधर ही भगवाधारी कांवड़िये ही कांवड़िये नजर आ रहे है।

तीर्थनगरी बोले बम बम बम के उद्घोष से शिवमय हो गयी है। कांवड़ियों को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाओं में परिवर्तन करते हुए कांवडियों को व्यवस्थित करने की पूरा प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन के लिए राहत की बात रही कि आज सुबह से ही मौसम साफ हैै। जिससे प्रशासन को अपनी व्यवस्था को क्रिन्यावित करने में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ रही है। जबकि पिछले तीन दिनों से प्रशासन को लगातार मूसलाधार बरसात से शहर में जल भराव की समस्यां से जुझना पड़ रहा था। महाशिवरात्रि पर्व शनिवार को होने को देखते हुए प्रशासन की ओर से सिद्धपीठ शिवालयों की व्यवस्थाओं को भी अमली जामा पहनाया गया है। शिवालयों को जलाभिषेक के लिए सजाया संवारा गया है। शिवभक्तों को व्यवस्थित करने के लिए व्यापक बदोबस्त किये गये है।