
बाइक पर सवार चार लोग जा रहे थे बिजनौर, ओम पुल के पास हुई घटना
घटना में मासूम समेत दो की मौके पर व पिता की एम्स में हुई मौत, मां गम्भीर
दूसरी बाइक से टकरा कर बाइक सवार सामने आ रहे वाहन के नीचे आये
छोटा हाथी वाहन व चालक पुलिस के कब्जे में, शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र हाईवे पर मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक मासूम समेत तीन लोगों की छोटा हाथी वाहन के नीचे आने से कुचल कर मौत हो गयी। जबकि मासूम की मां जिंदगी और मौत के बीच एम्स ऋषिकेश में झूल रही है। पुलिस ने छोटा हाथी वाहन समेत चालक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मासूम समेत दो शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपूर्द कर दिया है। जबकि मासूम के पिता का पोस्टमार्टम एम्स ऋषिकेश में किया गया है। बताया जा रहा हैं कि बाइक सवार परिवार सिडकुल क्षेत्र से अपने घर बिजनौर जा रहा था, बाइक पर चार लोग सवार थे। इसी दौरान ओम पुल के पास बाइक सवारों की टक्कर दूसरी बाइक से होने के बाद बाइक चालक का नियंत्रण बिगड़ने पर सामने आ रहे छोटा हाथी वाहन के नीचे आ गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर ओम पुल के पास बीती देर रात करीब 01 बजे बाइक पर चार लोग सामने से आ रहे छोटा हाथी वाहन के नीचे आने से कुचल कर गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर कनखल पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा हैं कि चिकित्सकों ने मासूम समेत दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गम्भीर घायल दम्पति को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। जहां पर पति की उपचार के दौरान मौत हो गयी। जबकि पत्नी का एम्स में उपचाार जारी है।
सूचना पर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया। मृतकों की पहचान नानू उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र चरण सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी मुरादाबाद यूपी, माही पुत्री रोहित उम्र 01 वर्ष निवासी बिजनौर के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को भेज दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल हरिद्वार पहुंच गये। बताया जा रहा हैं कि एम्स ऋषिकेश में रेफर किये गये घायलों की पहचान रोहित पुत्र चन्द्रपाल उम्र 30 वर्ष और पूजा पत्नी रोहित उम्र 28 वर्ष निवासीगण बिजनौर हाल रावली महदूद सिड़कुल हरिद्वार के रूप में हुई है। जिनमें रोहित की एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गयी।
बताया रहा हैं कि बाइक पर सवार चारों सिडकुल की ओर से बिजनौर जा रहे थे। इसी दौरान ओम पुल के पास कांवडियों की भीड़ होने के कारण दूसरी बाइक से टकरा कर बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक लड़खड़ाते हुए सामने से आ रहे छोटा हाथी वाहन से टकरा कर बाइक सवार उसके नीचे आ गये। छोटा हाथी के कुचले जाने से चारों गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर कनखल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने छोटा हाथी वाहन समेत चालक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
कनखल थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि ओम पुल के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक मासूम समेत दो लोगों की छोटा हाथी वाहन के नीचे आने से मौत हो गयी। जबकि घायल दम्पति की हालत गम्भीर देखते हुए उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। जहां पर पति की मौत हो गयी, जबकि पत्नी का उपचार चल रहा है। पुलिस ने छोटा हाथी वाहन को अपने कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है।