
अब तक 60 हजार 199 कांवड़ियों को दे चुका स्वास्थ्य लाभः डॉ. सिंह
स्वास्थ्य विभाग हर परिस्थितियों में कांवडियों की सेवा में समर्पित
सीएमओ ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों को कार्रवाई के लिए चेताया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड मेले में तीर्थनगरी में पहुंचने वाले कांवड़ियों को स्वास्थ्य सेवाए देने के लिए स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे तन्मयता से जुटा है। स्वास्थ्य विभाग अपनी जिम्मेदारियों को सजगता से बखूबी से निभा रहा है। कांवड मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित 21 अस्थाई शिविरों में तीन-तीन शिफ्टों में तैनात चिकित्सक, फार्मेसिस्ट समेत वार्ड बॉय अपनी ड्यूटी निभा रहे है। स्वास्थ्य सेक्टर प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर स्थापित अस्थाई शिविरों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिये गये है। इस बात की जानकारी सीएमओ हरिद्वार डॉ. मनीष दत्त ने दी है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थाई स्वास्थ्य शिविरों के साथ-साथ 05 निजी चिकित्सालय और 13 सरकारी स्थाई चिकित्सालय कांवडियों की सेवा में जुटे है। शिविरों में तैनात चिकित्सक, फार्मेसिस्ट व वार्ड बॉय हर परिस्थितियों में कांवड मेले में अपनी सेवाएं देने में मुस्तैदी से डटे है। वह खुद भी कांवड मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। अस्थाई शिविरों में पहुुंचकर तैनात चिकित्सकों से दवाओं की आपूर्ति व क्षेत्र में होने वाली दिक्कत की जानकारी ली जा रही है। यदि शिविरों में तैनात स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ से अगर कोई परेशानी की शिकायत मिलती हैं तो उसका तत्काल निस्तारण कराया जाएगा।

सीएमओ ने माना हैं कि पचंक काल सोमवार की शाम से समाप्त होने जा रहा है। जिसके बाद कांवडियों को सैलाब तीर्थनगरी मेें उमड़ेगा। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पूरी तैयारी की है। यदि कोई कांवडियां गम्भीर हालत में उपचार के लिए अस्थाई शिविरों में लाया जाता है, तो उसका शिविर में उपचार सम्भव ना होने पर तत्काल उसको नजदीक के स्थाई हॉस्पिटल में रेफर करने के निर्देश चिकित्सकों को दिये गये है।

उन्होंने शिविरों में तैनात स्टॉफ को चेताया हैं कि ड्यूटी में लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी अस्थाई स्वास्थ्य शिविर में तैनात चिकित्सक, फार्मेसिस्ट व वार्ड बॉय की लापरवाही की शिकायत मिलती हैं तो उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने माना हैं कि अगले चार दिन स्वास्थ्य विभाग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है। स्वास्थ्य विभाग कांवड मेले के चुनौतीपूर्ण दिनों में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभायेगा और कांवडियों का दिल जितेगा।

कांवड मेला स्वास्थ्य विभाग नोएल अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 03 जुलाई से अपने अस्थाई स्वास्थ्य शिविरों का श्रीगणेश कर दिया गया था। मेला क्षेत्र में स्थापित 21 अस्थाई स्वास्थ्य शिविरों में 03 जुलाई से 09 जुलाई की देर रात तक 60 हजार 199 कांवड़ियों को उपचार दिया जा चुका है। जिनमें 73 गम्भीर कांवडियों को उपचार के लिए स्थाई चिकित्सालयों में रेफर किया गया। जिनमें दुर्घटना में अब तक 3,165 कांवडियें उपचार के लिए अस्थाई स्वास्थ्य शिविरों में पहुंचे। जिनमें 54 गम्भीर घायलों को उपचार के लिए स्थाई चिकित्सालयों में रेफर किया गया। वहीं डायरियां की शिकायत को लेकर 3,714 कांवडियें अस्थाई शिविरांे में उपार के लिए पहुंचे। जिनमें 09 कांवड़ियों को स्थाई चिकित्सालय में रेफर किया गया।

उन्होंने बताया कि कांवड मेले में कुत्ते के काटने के 23, बंदर के काटने के 12, सांप के काटने के 01, कीट पंतगों के काटने के 106, बुखार की शिकायत के 10 हजार 69, इंफेक्शन की शिकायत के 13 हजार 653, जलने की शिकायत के 342 इसके अलावा 29 हजार 114 कांवड़ियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। कांवड मेला सोमवार की शाम से अपने चरम पर पहुंचेगा। जिसको देखते हुए स्थापित अस्थाई शिविरों में तैनात चिकित्सकों, फार्मेसिस्ट व वार्ड बॉय को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये है।

नोडल अधिकारी ने बताया कि कांवड मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कांवड मेले को पांच सेक्टरों में बांटे गये प्रभारियों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने शहरी क्षेत्र हरिद्वार प्रथम में सेक्टर प्रभारी डॉ. नरेश चौधरी, शहरी क्षेत्र हरिद्वार द्वितीय में कांवडियों की भारी दबाब को देखते हुए वहां पर दो सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जिनमें डॉ. तरूण मिश्रा और डॉ. शादाब सिद्वकी है। वहीं सेेक्टर बहादराबाद क्षेत्र में डॉ. सुबोध जोशी, सेक्टर रूडकी क्षेत्र में डॉ. अभिमन्यु ठाकुर और सेक्टर नारसन क्षेत्र में डॉ. गम्भीर सिंह तालियान को तैनात किया गया है। सीएमओ डॉ. मनीष दत्त और वह स्वयं कांवड मेले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों से फिटबैक ले रहे है।
स्वास्थ्य विभाग शिक्षक बीके गुप्ता ने बताया कि कांवड मेले में अस्थाई शिविरो में दवाओं की आपूर्ति में 07 सुपरवाईजरों को लगाया गया है। जिनको स्थापित 21 अस्थाई शिविरों को बांटा गया है। जिनमें दवाओं की कमी होने पर आपूर्ति करने की जिम्मेदारी सौपी गयी है। सुपरवाईजर अपने अपने निर्धारित अस्थाई स्वास्थ्य शिविरों से सम्पर्क साध कर दवाओं की कमी की जानकारी हासिल करते हुए वहां पर दवा आपूर्ति कराने के निर्देश दिये गये है। स्वास्थ्य विभाग सुपरवाईजर अपनी ड्यूटी को हर पपरिस्थितियों में निभाने में जुटे है।