
एसएसपी ने झमाझम बरसात में हाईवे से डाक कांवड़ के वाहन हटवाये
हाईवे पर 11 जुलाई से यातायात व्यवस्था को दुरूस्थ करने की कवायद
पिछले पंचक काल मे जल भरने की कांवड़ियों की संख्या का रिकार्ड टूटा
पंचक काल 10 जुलाई की शाम को हो रहा समाप्त, दिखेगा कांवडियों का सैलाब
पुलिस प्रशासन के लिए होगा 11जुलाई-14 जुलाई तक का समय चुनौती भरा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड़ मेला अपने चरम पर है, इस वक्त शहर में लाखों की संख्या में कांवड़िये मौजूद है। तीर्थनगरी में चारों ओर भगवाधारी कांवड़ियें ही कांवड़िये नजर आ रहे है। पंचक होने के बावजूद हरिद्वार में कांवड़ियों का सैलाब देखा जा रहा है। पंचक 10 जुलाई की शाम को समाप्त हो रहे है, जिसके कांवड़ मेले में कांवड़ियों का सैलाब हरिद्वार में उमड़ पडेगा। तीर्थनगरी में 11 जुलाई से हाईवे पर जारी यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। जिसको देखते हुए तीर्थनगरी में हो रही झमाझम बरसात के दौरान शनिवार को एसएसपी अजय सिंह द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों की टीम के साथ हाईवे पर पैदल भ्रमण करते हुए खड़े कांवड़ियों के वाहनों को वहां से हटवाने की कवायद शुरू कर दी है।

हाईवे पर वाहनों के द्वारा विश्राम कर रहे कांवडियों को सर्विस लेन का इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है। ताकि पंचक समाप्त होते हुए कांवडियों का सैलाब उमड़ेगा। जिससे हाईवे पर जाम व दुर्घटना से बचने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा समय रहते हाईवे की व्यवस्थाओं को दुरूस्थ करने में जुट गया है। पुलिस प्रशासन के लिए 11 जुलाई से 14 जुलाई तक का समय चुनौती भरा रहेगा। एसएसपी ने जोनल व सेक्टर प्रभारियों समेत मेले में तैनात अधिकारियों व कर्मियों को भी हाईवे पर किसी भी वाहन को पार्क ना करने के निर्देश दिये है।

बताते चले कि तीर्थनगरी हरिद्वार में कांवड मेला अपने चरम पर है। मौजूदा वक्त में तीर्थनगरी में लाखों की संख्या में कांवड़िये मौजूद है। कांवडियों का हरकी पौड़ी से कांवड़ के माध्यम से जल भरकर अपने गंतव्यों की ओर रवाना होने का क्रम लगातार बना हुआ है। वहीं विभिन्न प्रांतों से जल भरने के लिए निजी वाहनों, ट्रेनों, बसों के द्वारा लाखों की संख्या में कांवडियों का हरिद्वार में आने का क्रम बना हुआ है। जबकि देखा गया हैं कि पंचक के दिनों में अधिकांश कांवडिये कांवड़ नहीं उठाते, लेकिन इस बार इस मान्यता के विपरीत कांवड़िये पंचक में भी लाखों की संख्या में कांवड उठाकर हरिद्वार से अपने गंतव्य ओर रवाना हो रहे हैं। कांवडियों का कांवड उठाकर अपने गतंव्यों की जाने का क्रम अभी भी लगातार बना हुआ है। पिछले कांवड काल में जल भरने की कांवड़ियों की संख्या का रिकार्ड इस बार टूट गया है।

ज्योतिषानुसार पंचक 10 जुलाई सोमवार शाम 6 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होने जा रहे है। प्रशासन मान कर चल रहा हैं कि पंचक समाप्त होते ही कांवडियों का सैलाब हरिद्वार में उमड़ पडेगा। जिसको सम्भालना पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती होगी। पिछले कांवड मेला 2022 में करीब तीन करोड़ कांवडियें गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। लेकिन इस बार प्रशासन ने कांवडियों के हरिद्वार पहुंचने की सम्भावना पांच करोड़ जताई जा रही है। जिसके मद्देनजर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये है।

हरिद्वार में झमाझम बरसात के बीच एसएसपी अजय सिंह ने आज अपने अधीनस्थ अधिकारियों की टीम के साथ पंचक समाप्त होते ही कांवडियों के सैलाब उमड़ने को देखते हुए हाईवे पर अपनी व्यवस्थाओं को परखने के लिए पैदल भ्रमण किया। एसएसपी ने कांवडियों द्वारा हाईवे पर पार्क किये गये वाहनों को अपनी व्यवस्थाओं के लिए रूकावट मानते हुए पार्क वाहनों को हटवाने के निर्देश दिये। एसएसपी ने खुद अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मिलकर हाईवे पर पार्क किये गये वाहनों को हटवाया गया। कप्तान ने जोनल व सेक्टर प्रभारियों समेत तैनात अधिकारियों को हाईवे पर किसी भी वाहन के पार्क ना होने देने के सख्त निर्देश दिये है। कांवडियों के वाहनों के लिए निर्धारित पार्किग में कांवडियों के वाहनों को पार्क कराया जा रहा है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हाईवे पर डाक कांवड़ के खड़े वाहनों को तेजी से हटवाया जा रहा है। हाईवे पर 11 जुलाई से लागू यातायात व्यवस्था लागू हो जाएगी। इस यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई परेशानी पैदा ना हो इसलिए जाम व दुर्घटनाओं से बचने के साथ साथ उत्पन परेशानी से बचने के लिए हाईवे की व्यवस्थाओं को दुरूस्थ किया जा रहा है।