
बेटे के दोस्त से अवैध सम्बंध बनाने में नाकाम रहने पर रची साजिश
खुद बाजू में गोली मरवाने के बाद कराया था दो भाईयों पर झूठा मुकदमा
पुलिस जांच में सच्चाई सामने आई, तमंचा, खोखा, तीन जिंदा कारतूस बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दो भाईयों पर जान से मारने की नीयत से फॉयर झौक कर घायल करने का मामला पुलिस जांच में झूठा निकलने पर लक्सर पुलिस ने वादी को ही गिरफ्तार कर हैरान करने वाला खुलासा किया है। जांच मेें पता चला कि आरोपियों में एक उसके छोटे बेटे का दोस्त हैं। जिससे वादी अवैध सम्बंध बनाना चाहता था। लेकिन अपने मंनसूबे में कामयाब ना होने पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर बेटे केे दोस्त को फंसाने के लिए साजिश रच डाली।
वादी ने खुद अपने हाथ में गोली अपने साथी से मरवाने के बाद बेटे के दोस्त व उसके भाई पर आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोप लगाने वाले समेत उसके साथी को दबोच लिया। उनकी निशानदेही से पुलिस ने 12 बोर का एक तमंचा, एक खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली लक्सर अमरजीत सिंह ने बताया कि संजीव पुत्र कालूराम निवासी ग्राम अलावलपुर लक्सर जिला हरिद्वार ने 04 जुलाई 23 को तहरीर देकर ग्राम सोपरी रायसी लक्सर हरिद्वार निवासी दो भाईयों पर आरोप लगाया था कि उसको जान से मारने के इरादे से गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस को मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर घटना की जांच की, तो हैरान करने वाली हकीकत सामने आयी। जांच में पता चला कि पीडित संजीव ने दो भाईयों पर गोली मारकर घायल करने का मुकदमा दर्ज कराया है। उनमें एक आरोपी उसके छोटे बेटे का दोस्त है। जब पुलिस गोली कांड की बरीकी से जांच की तो पता चला कि संजीव छोटे बेटे के दोस्त पर दिल आ गया था। जिसके साथ वह अवैध सम्बंध बनाना चाहता था।
उन्होंने बताया कि बेटे के दोस्त से अपने गलत मंसूबों को पूरा करने के लिए उसको पैसों व अन्य तरीके से प्रलोभन दिया। लेकिन अपने गलत मंसूबों में कामयाब ना रहने पर संजीव ने अपने दोस्त मनीर पुत्र इद्दू निवासी ग्राम बाकरपुर लक्सर जिला हरिद्वार के साथ मिलकर बेटे के दोस्त को सबक सिखाने के लिए साजिश रच डाली। संजीव ने साजिश के तहत अपने दोस्त मनीर से तमंचे से अपने दहिने बाजू में फॉयर कराते हुए बेटे के दोस्त व उसके भाई पर फॉयर का झूठा आरोप मढ कर मुकदमा दर्ज करा दिया। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने संजीव और उसके दोस्त मनीर को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने झूठे मुकदमें से पर्दा उठाते हुए सच्चाई उगल दी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से 12 बोर का एक तमंचा, एक खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।