
चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपी चोरी की कार लेकर हैं फरार
फरारों को दबोचने के लिए की जा रही सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से चोरी हुई ब्रेजा कार की तलाश करते हुए पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने मुरादाबाद से कार चोरी की वारदात में शामिल एक आरोपी को दबोच लिया। जिसके पास से वारदात में इस्तेमाल कार बरामद की है। आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हरिद्वार से ब्रेजा कार चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी के दोनों साथी चोरी की कार के साथ फरार है। दबोचे गये आरोपी ने अपने साथियों के पूरी जानकारी पुलिस टीम को उपलब्ध कराई है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुटी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि ऋषभ सेतिया निवासी शिवालिकनगर रानीपुर हरिद्वार ने 24 जून को कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी ब्रेजा कार घर के बाहर से चोरी हो गयी है। जिसकी काफी तलाश की गयी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने कार चोरों की शिनाख्त करने के लिए घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। सीसीटीवी कैमरे में ब्रेजा कार चोरी वारदात में शामिल एक कार नजर आयी, जिसके नम्बर को टेªस किया गया। चोरी की वारदात में इस्तेमाल कार मुरादाबाद निवासी एक व्यक्ति के नाम रजिस्ट्रर होने की पुख्ता जानकारी मिली।
उन्होंने बताया कि इस जानकारी के बाद पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम चोरी की वारदात में इस्तेमाल का पीछा करते हुए मुरादाबाद पहुंची और उक्त नम्बर की कार की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र का सहारा लिया गया। पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने हरिद्वार से चोरी हुई कार चोरी की वारदात में शामिल कार समेत एक आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मौ0 हासिम पुत्र मौ0 इरफान निवासी कुंवर साहब वाली गली न0 6 बरवालान थाना मुगलपुरा जनपद मुरादाबाद यूपी बताते हुए अपने दो साथियों के साथ मिलकर हरिद्वार से ब्रेजा कार चोरी करना स्वीकार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने फरार चल रहे अपने दोनों साथियों के नाम फैजल उर्फ बॉबी पुत्र असलम निवासी ग्राम आजम वाली मिलक थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद और बिलाल पुत्र महमूद निवासी आरटी आफिस के पास आजाद नगर जनपद मुरादाबाद बताया है। जोकि हरिद्वार से चोरी की गई ब्रेजा कार के साथ फरार है। पुलिस टीम फरार दोनों आरोपियों को दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है। जबकि एक टीम गिरफ्तार किये गये एक आरोपी को चोरी की वारदात में इस्तेमाल कार को लेकर हरिद्वार पहुंची है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।