बेटे के साथ नाराज पत्नी की तलाश में पीडित आया था हरिद्वार
अनजान दम्पति ने तलाश में मदद का झांसा देकर किया बच्चा चोरी
शादी के 15 साल बाद भी बच्चा ना होने पर किया था अपराध
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने चोरी हुए डेढ साल के बच्चे को हिलबाई पास मार्ग से सकुशल बरामद करते हुए आरोपी दम्पति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी दम्पति ने बच्चा ना होने की वजह से पालने के लिए बच्चा चोरी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी दम्पति के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इस बात की जानकारी एसएसपी अजय सिंह ने रोशनाबाद कार्यालय सभागार मेें पत्रकारों से रूबरू होते हुए साझा की।

उन्होंने बताया कि रोहताश पुत्र गजे सिंह निवासी ग्राम चौरा थाना ननौता तजिला सहारनपुर यूपी अपनी पत्नी जोकि घर से नाराज होकर हरिद्वार चली आयी थी, की तलाश में अपने डेढ साल के बेटे विनायक के साथ 29 मई को हरिद्वार पहुंचा था। जब रोहताश अपने बेटे के साथ पत्नी की तलाश रेलवे स्टेशन पर कर रहा था। इसी दौरान उसको एक अनजान दम्पति मिला। दम्पति ने उसके साथ सहानुभूति जताकर उसकी परेशानी जान ली। जिसपर अनजान दम्पति ने रोहताश को उसकी पत्नी की तलाश में मदद करने का भरोसा दिलाकर अपने विश्वास में ले लिया। दम्पति और रोहताश अपने बेटे के साथ पत्नी की तलाश करता हुआ हरकी पौड़ी ओर चल पड़ा। इसी दौरान महिला ने बच्चे को अपनी गोद में ले लिया और भीड़ का फायदा उठाकर रोहताश को गच्चा देकर बच्चे को ले उड़ा।
उन्होंने बताया कि अचानक बेटे विनायक के साथ दम्पति गायब हो जाने से परेशान हो गया और पत्नी की तलाश छोड़ कर बच्चे व दम्पति की तलाश में जुट गया। रोहताश घंटो अपने बच्चे और दम्पति की तलाश में भटकने के बाद कोई सफलता नहीं मिली। जिसपर थक हारकर रोहताश कोतवाली नगर पहुंचा और मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। कोतवाली नगर पुलिस ने मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसपर बच्चे की चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए उनके द्वारा अधीनस्थों को बच्चे की तलाश के निर्देश दिये। उनके द्वारा बच्चे की तलाश में एक पुलिस टीम गठित की गई। जिसमें सीआईयू टीम को भी शामिल किया गया। पुलिस टीम ने रेलवे स्टेेशन से लेकर हरकी पौड़ी तक लगे प्रशासनिक व निजी सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बच्चे व दम्पति की तलाश की गई।
कप्तान ने बताया कि पुलिस और सीआईयू टीम बच्चे व दम्पति की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक संदिग्ध दम्पति करीब डेढ साल के बच्चे के साथ हिलबाई पास मार्ग पर देखा गया है। इस जानकारी पर पुलिस टीम ने बिना वक्त गंवाये बताये गये स्थल से संदिग्ध दम्पति को दबोचते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस टीम आरोपी दम्पति को लेकर कोतवाली नगर पहुंची। शिनाख्त के लिए पीडित रोहताश को बुलाया गया। जिसने दम्पति को पहचान लिया। पुलिस ने पीडित रोहताश को उसके बेटे विनायक को उसके सुपूर्द कर दिया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी दम्पति ने अपना नाम श्रीमती सुनीता पत्नी बहादुर जोशी और बहादुर जोशी पुत्र स्वर्गीय सुभाष निवासीगण ग्राम खनोरा थाना हसनपुर मुरादाबाद हाल किराएदार जागृति विहार थाना मेडिकल जिला मेरठ बताया है। आरोपी दम्पति ने खुलासा किया कि उनके विवाह को 15 साल हो चुके है, लेकिन कोई बच्चा ना होने पर उन्होेंने बच्चे के साथ भटकते रोहताश को देखकर उसे झांसे में लेकर बच्चा चोरी कर ले गये। पुलिस ने आरोपी दम्पति के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। एसएसपी ने बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार व बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम मौजूद रही।
