
पड़ोसी पैसे देने के नाम पर बहानेबाजी कर टरका रहा था
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक व्यापारी को पड़ोसी से दी गई 20 हजार की उधारी वापस मांगना भारी पड़ गया। आरोप हैं कि पड़ोसी से निर्धारित तय तिथि के बाद उधार लिए गये पैसे मांगने पर व्यापारी के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीडित ने पड़ोसी के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि निंकुज गोयल पुत्र महेश गोयल निवासी मोहल्ला लक्कड़हारान ज्वालापुर ने तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि 02 फरवरी 23 को जरूरत पड़ने पर पड़ोसी प्रशांत गर्ग उर्फ टिड़ा ने उससे 20 हजार रूपये उधार लिए थे। निर्धारित तय तिथि के बाद उधार दिये गये पैसे जब मांगे गये तो पड़ोसी पैसे देने के लिए बहानेबाजी करते हुए टरकाता रहा। 10 मई को जब पड़ोसी प्रशांत गर्ग उसकी दुकान के आगे से जाता दिखा। जिससे उन्होंने उधार दिये गये पैसे मांगे गये।
आरोप हैं कि उधार दिये गये पैसे मांगने पर प्रशांत गर्ग आग बबूला हो गया और उसके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट करने लगा। घटना को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी पड़ोसी उसको जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पुलिस ने पीडित व्यापारी की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।