
स्कूटी सवार शिक्षक व बच्चे को कुचले का मामला
एसएसपी ने ने दिया बड़ा फैसला लेते हुए कड़ा संदेश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार ने अवैध खनन ट्रैक्टर-ट्रॉली से स्कूटी सवार शिक्षक व बच्चे की मौत की घटना को गम्भीरता से लेते हुए भिक्कमपुर चौकी प्रभारी समेत पूरी चौकी को ही लाइन हाजिर कर दिया। भिक्कमपुर चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी गैस प्लांट चौकी प्रभारी को सौपी गई है। कप्तान ने बड़ा फैसला लेते हुए विभागीय अधिकारियों को कड़ा संदेश दिया है कि किसी भी कीमत पर ड्यूटी में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बताते चले कि 23 मई को शि़क्षक कृष्णकांत शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी गांव टांडा भागमल लक्सर अपनी 05 साल की बेटी श्रृति शर्मा और पड़ोसी बच्चे जसवंत पुत्र जसवीर उम्र 06 वर्ष को स्कूटी से स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से अवैध खनन से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया। घटना में स्कूटी सवार शिक्षक कृष्णकांत शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये। उपचार के दौरान जसवंत ने भी दम तोड़ दिया। जबकि मृतक शिक्षक की बेटी श्रृति शर्मा की हालत गम्भीर देखते हुए उसको हॉयर सेंटर रेफर कर दिया।
घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाया था कि ग्रामीणों द्वारा कई बार पुलिस और प्रशासन को अवैध खनन की शिकायत करने के बाद भी अवैध खनन माफियों के खिलाफ कार्रवाही नहीं की जा रही है। साथ ही अंदेशा भी जताया था कि अवैध खनन से लदे वाहन रफ्तार से आबादी वाले क्षेत्र में दौड़ रहे हैं, कभी कोई दुर्घटना हो सकती है। लेकिन ना तो प्रशासन और ना ही पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया। जिसका नतीजा सब के सामने है।
ग्रामीणों के आरोपों को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए भिक्कमपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत समेत चौकी स्टॉफ के सात कांस्टेबलों दीपक ममगाई, अनिल, राजेन्द्र, सोबन मनोज, ललित और जगत को लाइन हाजिर करते हुए चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी को सौपी है।