
पैसों का लालच देकर लम्बे समय से करा रहा था गलत काम
आरोपी के मोबाइल से कई चौकाने वाले जानकारी हाथ लगी
दिल्ली समेत अन्य राज्यों की कॉलगर्ल के सम्पर्क में था आरोपी
हरिद्वार के भी कई सफेदपोश लोगो के मोबाइल नम्बर मिले
पुलिस सफेदपोश लोगों के मोबाइल नम्बर टटोलने में जुटी
रंगीन मिजाजियों पर भी कार्रवाई करने के पुलिस दे रही सकेंत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में नाबालिग को बहला-फुसलाकर पैसों का लालच देकर जिस्मफरोशी के दलदल में धकेलने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। जिसके सम्बंध मे पीडिता के भाई ने रविवार को कनखल थाने में तहरीर देकर एक युवक को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए मुखबिर की सूचना पर जगजीतपुर स्थित एक मकान में छापा मारकर नाबालिग को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के मोबाइल से पुलिस को चौकाने वाले जानकारी हाथ लगी है। आरोपी जिश्मफरोशी का धंधा संचालित करने वाला बड़ा दलाल निकला, जोकि दिल्ली समेत अन्य राज्यों से लड़कियो को शहर के सफेदपोश लोगो को सप्लाई करता हैं। पुलिस अब आरोपी के मोबाइल से मिले सफेदपोश लोगों के नम्बरों को टटोल रही है। जिनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
कनखल थाना एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि रविवार को कनखल थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर शिकायत की। शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी 17 साल की नाबालिग बहन को दीपक सैनी पुत्र नन्दलाल सैनी निवासी राजीवनगर गोविन्दपुर कॉलौनी ज्वालापुर बहला फुसलाकर पैसों का लालच देकर गलत काम करने के लिए कही ले गया है। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए पीडित भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करते हुए मुखबिरों को भी उसकी टोह में लगाया गया।
उन्होने बताया कि इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जगजीतपुर स्थित एक मकान में आरोपी नाबालिग के साथ मौजूद है। इस जानकारी पर पुलिस टीम ने मकान पर छापा मारकर आरोपी दीपक सैनी को दबोचते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी को लेकर थाने पहुंची। पूछताछ मे पता चला कि आरोपी दीपक सैनी नाबालिग को पैसों का बहला फुसलाकर लालच देकर काफी समय से जिश्मफरोशी की दलदल में धकेले हुए था।
एसओ ने बताया कि आरोपी दीपक सैनी के मोबाइल से चौकाने वाली जानकारी हाथ लगी है। आरोपी के मोबाइल में दिल्ली समेत अन्य राज्यो की कॉलगर्ल के मोबाइल नम्बर बरामद हुए है। जिनको वह हरिद्वार समेत अन्य शहर के लोगो को सप्लाई करता था। दीपक सैनी के मोबाइल में हरिद्वार के कई सफेदपोश लोगों के मोबाइल नम्बर भी मिले है। जिनसे मोटी रकम लेकर उनकी रंगीन मिजाजी के शौक को पूरा करता था। पुलिस अब सफेदपोश लोगों के मोबाइल नम्बरों को टटोल रही है।
पुलिस इस बात का भी पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि आरोपी नाबालिग को शहर मे किन-किन लोगों के पास ले गया था। पुलिस अब उन लोगों पर भी शिंकजे मेें लेने का प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस आरोपी के मोबाइल में मिले शहर के सफेदपोश लोगों के मोबाइल नम्बरों को टटोल रही है। पुलिस रंगीन मिजाजी का शौक रखने वाले सफेदपोश लोगों को भी बेनकाब करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने के सकेंत दे रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंघित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।