
मृतका के भाई ने कराया था पति समेत चार पर मुकदमा
बहादराबाद पुलिस ने जांच के बाद की दोनों भाईयों को दबोचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दहेज के खातिर पत्नी को सुसाइड के लिए मजबूर करने वाले पति व जेठ को बहादराबाद पुलिस ने जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी दोनों भाईयों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
बहादराबाद थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि प्रिंस तोमर पुत्र महिपाल सिंह निवासी ग्राम मुंडारी मेरठ यूपी ने 09 फरवरी 23 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी बहन का विवाह 20 फरवरी 22 को राहुल पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम रोहालकी किशनपुर बहादराबाद हरिद्वार के साथ हुआ था। आरोप हैं कि विवाह के कुछ दिन बाद से ही उसकी बहन से पति राहुल ने पैसों की डिमांड शुरू कर दी। राहुल ने दहेज में दी गयी कार भी बेच दी। राहुल अय्याश किस्म का व्यक्ति था, जोकि उसकी बहन पर दबाब डाल कर मायके से पैसे मांगने के लिए मानसिक व शरीरिक उत्पीड़न कर रहा था।
आरोप हैं कि राहुल का बड़ा भाई सचिन, भाभी रितु, मां सुनीता और परिवार के अन्य सदस्य भी उसकी बहन पर मायके से पैसा मांगने के लिए दबाब डालते हुए उत्पीड़न कर रहे थे। 09 फरवरी 23 को उसकी बहन की जेठानी रितु ने फोन कर सूचना दी कि ने जहर खा लिया है। आरोप हैं कि उसकी बहन को उसके पति राहुल, जेठ सचिन, जेठानी रितु और सास सुनीता निवासीगण ग्राम रोहालकी किशनपुर बहादराबाद हरिद्वार ने सुसाइड करने के लिए मजबूर किया है।
पुलिस ने पीडित भाई की तहरीर पर ससुराल प़क्ष के पति समेत चार लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराआंे में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस ने जांच के बाद आज मृतका के पति राहुल और उसके भाई सचिन को गिरफ्तार कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।