
युवक से कई किश्तों में मैसेंजर ने खाते में डलवाये पैसे
कमीशन को छोड़ो युवक की मूल रकम भी हाथ से गई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। युवक को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर धोखाधड़ी कर कई किश्तों में पौने तीन लाख डलवाकर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित ने सिडकुल थाने में अज्ञात मैसेंजर के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की है। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात मैसेंजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि अरविन्द कुमार निवासी शिव रतन सिटी नवोदयनगर रोशनाबाद हरिद्वार ने तहरीर देकर शिकायत की हैं। शिकायत कहा गया है कि उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। जिसमें कहा गया था कि पार्ट टाइम जॉब करने पर अच्छा कमीशन दिया जाएगा। जिसपर सम्पर्क किया गया, तो मैसेंजर ने उसको इंस्टाग्राम ग्रुप से ज्वाइन करा दिया।
आरोप हैं कि मैसेंजर ने उसको झांसे में लेकर धोखाधड़ी से बताये गये खाते में 19 अप्रैल 23 को उससे 50 हजार की रकम डलवाते हुए उसका अच्छा कमीशन देने की बात कही गयी। लेकिन डाली गयी रकम कमीशन के साथ उसके खाते में नहीं आयी। जिसपर मैसेंजर ने कई किश्तों में उससे 2 लाख 75 हजार की रकम डलवा ली। जब सम्पर्क किया तो मैसेंजर उससे ओर पैसे डालने के लिए दबाब डाला जा रहा है। पीडित ने अज्ञात मैसेंजर पर धोखाधड़ी करते हुए ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।