
नवजात के शव को जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा
पुलिस ने किया अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने लोगों की सूचना पर शुक्रवार की सुबह क्षेत्र से कूड़े के ढेर से 7-8 माह के नवजात बालक का शव बरामद किया है। जिसकी जानकारी लगते ही क्षेत्र के लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। पुलिस ने आसपास के लोगों से नवजात के सम्बंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने नवजात के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि विष्णु लोक कॉलोनी में कूढे के ढेर में एक नवजात का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को बरामद कर लिया। नवजात बालक करीब 7-8 माह का प्रतीत हो रहा हैं। पुलिस ने नवजात के सम्बंध में आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने नवजात के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।