
क़ानून बनाने वाले ही क़ानून तोड़गे, तो कानून का पालन कौन करायेगाः संजय
अनूप कुमार
हरिद्वार। आप ज़िला कार्यालय में उत्तराखण्ड भाजपा सरकार के एक कैबिनेट मंत्री के द्वारा सरेराह एक युवक के साथ मारपीट की घटना को लेकर एक बैठक हई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार के केबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने बीच सड़क पर युवक के साथ मारपीट की घटना उत्तराखंड के लिये के दुर्भाग्यपूर्ण हैं। भाजपा को मामले को गम्भीरता से लेते हुए कैबिनेट मंत्री के खिलाफ तत्काल करवाई करनी चाहिए। उत्तराखंड में दूसरी बार सरकार बनने से भाजपा नेता सत्ता के नशे में चूर हैं और जानता के साथ सारेआम मारपीट पर उतारू हैं। जिस प्रकार से कैबिनेट मंत्री द्वारा मारपीट की गई हैं, इस घटना को सभ्य समाज में जायज नहीं ठहराया जा सकता। जानता कभी भी इस घटना के लिए भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री को माफ़ नहीं करेगी।
ज़िलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ज़िलेभर में प्रेमचंद के खिलाफ़ प्रदर्शन करेगी। यदि क़ानून बनाने वाले ही सारेआम क़ानून की धज्जियाँ उड़ायेगे, तो कानून का पालन कौन करायेगा?। कैबिनेट मंत्री के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए। एडवोकेट सचिन बेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी पीड़ित व्यक्ति के साथ खड़ी हैं और जब तक प्रेमचंद का भाजपा निष्कासित नहीं करती आम आदमी पार्टी देहरादून में प्रेमचंद के आवास के बाहर धरना देगी।
बैठक में अनिल सती, पवन कुमार, राकेश लोहाट, रेखा देवी, आशीष गौड़, मयंक गुप्ता, किरण दुबे, अशोक कुमार, गीता देवी, आनंद भास्कर, ऋषभ सोनी आदि उपस्थित रहे।