
बहादराबाद पुलिस ने किया 24 घंटे के भीतर खुलासा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने गश्त के दौरान बाइक सवार तीन झपटमारों को दबोचा है। जिनके पास से एक दिन पूर्व एक व्यक्ति से झपटा गया मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल बाइक को सीज कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
बहादराबाद एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि पुष्पेंद्र प्रताप सिंह पुत्र नंद जी सिंह निवासी भटपार रानी देवरिया उत्तर प्रदेश ने बुधवार को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि बाइक सवार तीन युवक उसके हाथ से मोबाइल झपट कर फरार हो गये। जिनको पकड़ने के लिए उसके द्वारा शोर मचाया गया। लेकिन जब तक लोग एकत्रित हुए, तब तक बाइक सवार फरार होने में कामयाब हो गये। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बाइक सवारों की पहचान के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर बाइक सवार तीन संदिग्धों को कांवड़ पटरी पीर मज़ार ज्वालापुर की ओर जाने वाले रास्ते से दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने पुष्पेन्द्र से झपट गया मोबाइल बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सुमित कुमार पुत्र स्वर्गीय सत्यपाल निवासी ग्राम नैतवाल सदाबाद थाना लक्सर जनपद हरिद्वार, विपिन कुमार पुत्र स्वर्गीय फूल सिंह निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल और महकार पुत्र बल सिंह निवासी रावली महदूद सिडकुल बताया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को सीज कर दिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।