मुख्यारोपी के साथी फरार, पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी
07 नामजद समेत 8-10 अज्ञात पर कराया गया था मुकदमा
आरोपियों पर हैं युवक पर जानलेवा हमला करने का आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने एक युवक पर तलवार से जानलेवा हमला करने वाले मुख्यारोपी शानू सरदार को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने तलवार बरामद कर ली। जबकि उसके साथी फरार हैं, जिनको दबोचने के लिए पुलिस की टीमे सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पीडित ने मुख्यारोपी समेत सात को नामजद करते हुए 8-10 अज्ञात पर कनखल में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुख्यारोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल थाना एसओ नरेश राठौर ने बताया कि होली के दिन शाम को शिव विहार काॅलोनी जगजीतपुर में अपने साथियों के साथ मिलकर हंगामा करते हुए तलवार से एक युवक पर जानलेवा हमला करने तथा जान से मारने की धमकी देने वाले मुख्यारोपी शानू कुमार सिंह उर्फ शानू सरदार पुत्र धर्मपाल राठी निवासी मकान नंबर 34 धोबी मोहल्ला गुरुकुल चैक गुरुकुल कांगडी कनखल को गुरुकुल जाने वाली सडक पर मिलन वाटिका के पास से गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके साथी फरार है। जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से तलवार भी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
बताते चले कि अंकित सैनी पुत्र सुरेन्द्र सैनी निवासी शिव विहार काॅलोनी जगजीतपुर कनखल ने 08 मार्च 23 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि होली खेलने के बाद शाम को वह अपने पडौसियों के साथ काॅलोनी में खडे होकर बातचीत कर रहे था। आरोप हैं कि इसी दौरान सफेद रंग की बुलेरो कार और बाइकों पर सवार लड़के वहां पहुंचे। जिनके हाथों में लाठी-डण्डे थे। कार में सवार शानू सरदार उसके पास पहुंचकर गाली गलोच करने लगा। आरोप हैं कि जिसका विरोध करने पर शानू सरदार ने तलवार निकाल कर उसके सिर पर वार किया, तलवार को रोकने का प्रयास किया तो उसका हाथ जख्मी हो गया। जिसपर आसपास के लोगों ने उसको समझाने और उसको बचाने की कौशिश की गयी।
आरोप हैं कि शानू सरदार व उसके साथियों ने हंगामा करते हुए पडौसियों पर भी हमलाकर घायल कर दिया। शोर सुनकर भीड़ जुटने पर शानू अपने साथियों के साथ जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। हमलावरों में शानू सरदार के साथ उसके साथी सत्यम जाट, रोहन राजपूत, पारस, शिवराज जाट, अनमोल चौहान, कुश सिंह समेत 8-10 अज्ञात शामिल थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
