बुलेट प्रुफ स्कार्पियों का करता था इस्तेमाल कुख्यात का शूटर
.45 बोर की पिस्टल, एक मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस आदि बरामद
कुख्यात की पत्नी के कहने पर कराई थी पीडित की राठी से बात
सुनील ने एक करोड़ ले या फिर ढाई करोड़ दे की दी थी घमकी
मामले को निपटाने के लिए उसने मांगी थी 50 लाख की रंगदारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कुख्यात सुनील राठी के नाम पर 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बुलेट प्रुफ स्कार्पियों सवार कुख्यात के शूटर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस टीम ने .45 बोर की एक पिस्टल, एक मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस, 01 डोगल मय सिम, 03 मोबाइल बरामद किये है। पूछताछ के दौरान शूटर ने कुख्यात सुनील राठी के लिए काम करना और उसकी पत्नी के कहने पर नवोदय नगर स्थित भूमि के मामले में भूमि स्वामी से व्हाट्सएप काॅल पर सुनील राठी से बात कराने तथा मामले को निपटाने के लिए उसके द्वारा 50 लाख की रंगदारी मांगना स्वीकार किया है। इस बात की जानकारी एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने रविवार को रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान साझा की।

आरोप हैं कि उक्त लोग कख्यात सुनील राठी गैंग के लोग है। तहरीर में आगे कहा गया हैं कि उसके भाई को व्हाट्सएप पर धमकी भरी काॅल व मैसेज भेजा गया है। आरोप हैं कि काॅलर ने अपने आपको सुनील राठी बताते हुए कहा कि जेल आओ अगर तुम्हे प्लाट चाहिए तो मुझे 50 लाख दो, पैसे किसे देने हैं यह मैं तुम्हे फोन करके बताउगा। अगर पैसे नहीं दिये तो मेरे आदमी नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश, विपिन राठी व सुनील गुज्जर प्लाट पर कब्जा कर लेगें।
एसएसपी ने बताया कि पीडित का आरोप हैं कि पूर्व में भी इनके द्वारा उसके प्लाट पर कब्जा करने का प्रयास किया जा चुका है। आरोप हैं कि इससे पूर्व में उसे और उसके भाई को सुशील गुज्जर निवासी मीरगापुर यूपी ने जमालपुर कनखल बुलाकर हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर धमकाया था कि प्लाट मेरे भाई सुशील राठी के नाम या उसके आदमियों के नाम कर दो नहीं तो तुम्हारे परिवार को मार देगें। पीडित ने आशंका जताई हैं कि सुनील राठी के आदमी कभी उसके व उसके परिवार की हत्या करा सकते है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले को एक चुनौती के तौर पर स्वीकार करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उनके द्वारा बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गयी, जिसमें सीआईयू को भी शामिल किया गया। पूरे मामले को उनके द्वारा माॅनेटरिंग किया जा रहा था। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान शनिवार को पुलिस टीम ने सूचना पर कुख्यात के नाम पर 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में बुलेट प्रुफ स्कार्पियों सवार सुशील गुज्जर पुत्र ज्ञान सिंह निवासी मिरगपुर थाना देवबन्द जिला सहारनपुर को सिडकुल क्षेत्र से दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस टीम ने .45 बोर की एक पिस्टल, एक मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस, 01 डोगल मय सिम, 03 मोबाइल बरामद किये।
कप्तान ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी सुशील गुज्जर ने खुलासा किया कि वह सुनील राठी के लिए काम करता है। उसी ने नवोदय नगर हरिद्वार में एक प्लॉट को लेकर सुनील राठी की पत्नी दिपाली के कहने पर दिपाली का फोन उसको आने पर कहा था कि अमरकान्त की सुनील राठी से बात करानी है, मैं तुम्हे कान्फ्रेंस में लूगी फिर उसने अमरकान्त के पास जाकर दिपाली के फोन आने पर जिसमें सुनील राठी पहले से कॉन्फ्रेस काल में था। दिपाली के कहने पर अमरकान्त की बात सुनील राठी से कराई थी। सुनील राठी ने अमरकान्त को धमकी दी थी कि भूमि के एवज में 01 करोड ले या ढाई करोड दे दे। इस पूरे मामले को निपटाने के लिये उसने 50 लाख रूपये की रंगदारी अमरकांत से मांगी गयी थी साथ ही धमकी दी थी कि अगर बात नहीं मानी तो उसको परिवार के साथ उड़ा दिया जाएगा।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में संगीन मामलों में एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, क्राइम एसपी रेखा यादव और शूटर को गिफ्तार करने वाली टीम मौजूद रही।
