पीन बनाने में मदद के नाम पर धोखाधड़ी से बदला था कार्ड
चार किश्तों में नगदी निकले मैसेज से चला ठगी का पता
पीडित ने कराया कोतवाली ज्वालापुर मेें अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बैंक कर्मी बनकर मदद करने के नाम पर धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर खाते से करीब दो लाख की नगदी निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है। जिसकी जानकारी पीडित को मोबाइल पर खाते से चार किश्तों में निकली नगदी के मैसेज से धोखाधड़ी का चला पता। पीडित ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि धर्मवीर सिंह पुत्र मुखराम सिंह निवासी जगजीतपुर कनखल ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि शुक्रवार को वह अपने दोस्त संजू के साथ अपने खाते के एटीएम कार्ड का पीन बनाने के लिए वानप्रस्थ आश्रम के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास स्थित एटीएम मशीन में पहुंचे। जब दोनों एटीएम कार्ड का पीन बना रहे थे।
इसी दौरान पीछे से आये एक शख्स ने यह कहते हुए कि तुम पीन गलत बना रहे हो और अपने को बैंक कर्मी बताते हुए मदद करने की बात कही। जिसने एटीएम कार्ड लेकर पीन बनाने में मदद के नाम पर धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदल दिया। जिसकी पता उनको नहीं चला, लेकिन जब घर पहुंचे तो उनके खाते से चार किश्तों में एक लाख चैरान्वे हजार निकल जाने का मोबाइल में मैसेज आने पर धोखाधड़ी का अहसास हुआ।
बैंक जाकर पता करने पर मालूम हुआ कि खाते से ट्राजेक्शन फैशन पैराडाइज नाम की दुकान पर हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने एटीएम मशीन पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरें खंगालते हुए ठग की पहचान के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी है।
