
इनामी अनुराग से ढाई लाख से अधिक की नगदी मिली
फरार संजय के खिलाफ मुनादी के साथ कुर्की चस्पा की कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि वर्तमान में प्रचलित एसआईटी जांच (प्रश्न लीक प्रकरण में) हरिद्वार पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त संजीव चतुर्वेदी को पुलिस रिमांड पर लेकर बलिया उत्तर प्रदेश ले जाया गया। जहां से उसके बैंक लॉकर से लगभग 22 लाख की ज्वेलरी बरामद की है। वहीं इसी प्रकरण के इनामी अनुराग पाण्डे से 2 लाख 70 हजार की नगदी बरामद हुई है। जबकि अभी भी एक आरोपी संजय धारीवाल फरार है। जिसके खिलाफ कुर्की धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए मुनादी कराते हुए नोटिस चस्पा की कार्यवाही की गयी है।