
पिछले पांच सालों से डरा धमकाकर कर रहा था गलत काम
पत्नी की मौत के बाद की थी मेरठ की विधवा से दूसरी शादी
आरोपी की पहली पत्नी से हैं तीन बच्चे, दूसरी से थी एक बेटी
किसी को बताने पर पीडिता व खुद को मार देने की दे रहा था धमकी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नाबालिक सौतेली बेटी से पिछले पांच सालों से दुष्कर्म करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। पीडिता की शिकायत पर आरोपी कलयुगी बाप को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि आरोपी करीब 40 वर्षों से कनखल में रहकर दर्जी का काम करता है। पहली पत्नी के मौत के बाद मेरठ निवासी से वर्ष 2014 में विवाह किया था, जिसके एक बेटी थी, जबकि आरोपी की पहली पत्नी से तीन बच्चे है।
कनखल थाना एसओ नरेश राठौर ने बताया कि 27 फरवरी को कनखल हरिद्वार निवासी 16 वर्षीय नाबालिक ने कनखल थाने पहुंचकर शिकायत की कि उसका सौतेला बाप करीब पिछले पांच सालों से उसको डरा धमका कर दुष्कर्म कर रहा है। किसी को बताने पर वह खुद का व उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी सौतेले बाप पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल कराते हुए पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी कलयुगी सौतेले बाप को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पीडिता के आरोपों को स्वीकार करते हुए बताया कि वह मूल रूप से बागपत यूपी का रहने वाला है और पिछले करीब 40 वर्षो से कनखल में रहकर दर्जी का काम कर रहा है। उसकी पहली पत्नी की वर्ष 2010 में मृत्यु हो गयी थी। जिससे उसके तीन बच्चे है। उसने वर्ष 2014 में मेरठ निवासी एक विधवा से विवाह कर लिया था, जिसके एक बेटी थी। बेटी भी अपनी मां के साथ उसके साथ रहती है। दूसरी पत्नी विकलांग होने के साथ-साथ वह मिर्गी के दौरे से ग्रस्ति रहती है। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।