
वृद्धा बैंक से पैसे निकलने के लिए आयी थी, शव पोस्टमार्टम को भेजा
पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर ट्रक कब्जे में लिया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पंतजलि योगपीठ फ्लाई ओवर पर सडक पार करते वक्त एक वृद्धा को ट्रक ने कुचल दिया। घायल को 108 की मदद से उपचार के लिए मेला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि वद्धा बैंक से पैसे निकालने के लिए आयी थी, जोकि दुर्घटना की शिकार हो गयी। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया।
बहादराबाद एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को सूचना मिली कि एक वृद्धा को पंतजलि योगपीठ फ्लोई ओवर पर ट्रक ने कुचल दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल वृद्धा को उपचार के लिए 108 की मदद से मेला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने वृद्धा को मृत घोषित कर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
मृतका की पहचान शकीला पत्नी कासिम उम्र 82 निवासी गांव मरगुरपुर बहादराबाद हरिद्वार के तौर पर हुई है। परिजनों के अनुसार मृतका पंतजलि योगपीठ के पास स्थित बैंक से पैसे निकालने के लिए आयी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर ट्रक कब्जे में ले लिया। पुलिस पीडित परिवार की ओर से तहरीर आने की प्रतिक्षा कर रही है।