
जीपीएस सिस्टम लगा होने पर चेतक कर रही थी चोरो का पीछा
स्विफ्ट कार राजलोक कॉलोनी ज्वालापुर से तड़के हुई थी चोरी
कार चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन मोड में आयी
कार सकुशल बरामद पर चेतक की अधिकारियों ने थपथपाई पीठ
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट कार चोरी की सूचना पर चेतक ने चोरों का पीछा कर कार को बुलंदशहर से बरामद कर लिया। कार में जीपीएस सिस्टम लगा होने पर चेतक को चोरों का पीछा करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। लेकिन पुलिस को पीछा करता देख चोर गच्चा देकर कार को रास्ते में छोड़ कर भाग निकलने में कामयाब रहे।
पुलिस चोरी हुई कार को बरामद कर हरिद्वार ले आयी। कार सकुशल बरामद कर लाने पर पुलिस अधिकारियों ने चेतक कांस्टेबलों की पीट थपथपाई है। कार स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कार सकुशल बरामद होने पर कार स्वामी ने पुलिस का आभार जताया है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि अमित चौहान निवासी राजलोक कॉलोनी ज्वालापुर अपनी स्विफ्ट कार को रोजाना की तरह घर के बाहर खड़ी करते थे। 26 फरवरी की तड़के करीब 4 बजे उनको घर के बाहर खड़ी कार चोरी होने का आभास होने पर उन्होंने घर से बाहर निकल कर देखा, तो उनकी स्विफ्ट कार अज्ञात चोरी कर ले जाते नजर आये। जिसकी शिकायत उनके द्वारा पुलिस से की गयी। सूचना पर चेतक कांस्टेबल जसवीर चौहान और कांस्टेबल कृष्ण रावत मौके पर पहुंचे। तब तक चोर कार ले उड़े थे, चेतक ने सक्रियता दिखाते हुए उन्होंने मामले से अधिकारियों को अवगत कराते हुए कंट्राॅल रूम में जानकारी दी गयी।
जिसपर कंट्राॅल रूम की ओर से स्विफ्ट कार चोरी की सूचना सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर कंट्राॅल रूम को सूचित कर दिया। वहीं चेतक प्राईवेट कार से चोरों का पीछा शुरू कर दिया। कार में जीपीएस सिस्टम लगा होने के कारण चेतक को कार का पीछा करने में कोई दिक्कत नहीं हो रही थी। लेकिन चोरों को अपना पीछा पुलिस द्वारा किये जाने का अहसास होते ही सुबह 8 बजे चोर बुलंदशहर सिटी के नजदीक कार को रास्ते में छोड़ कर फरार हो गये।
चेतक ने कार को बरामद करते हुए मामले से अधिकारियों कोे अवगत कराया गया। चेतक कार को लेकर हरिद्वार पहुंची। कार स्वामी अमित चौहान ने अज्ञात कार चोरों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस कार चोरों की तलाश में जुट गयी है। वहीं कार स्वामी ने कार सकुशल बरामद हो जाने पर ज्वालापुर पुलिस का आभार जताया है।