
आरोपी पर गाली गलोच व सरकारी काम में बाधा का मुकदमा दर्ज
आटो चालक को छुड़ाने पहुंचा, लेकिन खुद सलाखों के पीछे गया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी को दादागिरि दिखा कर गाली गलोच करना एक स्कूटी चालक को भारी पड़ गया। पुलिस ने दादागिरि दिखाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ सिपाही ने गाली ग्लोच व सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि मंगलवार की सुबह सिपाही दीपक रावत बस अड्डे पर तैनात था। बस अड्डे के बाहर एक आटो सड़क के बीच खड़ा था। जिससे यातायात बाधित हो रहा था। सिपाही ने आटो चालक को तलाश कर उसको सडक के बीचों बीच से आटो हटाने के लिए बोला गया। आरोप हैं कि आटो चालक सिपाही से बहस करने लगा। जिसपर सिपाही ने आटो चालक को कोतवाली चलने के लिए बोला। जिसपर चालक आटो को स्टार्ट कर ओर भाग खड़ा हुआ। जिसका कांस्टेबल ने पीछा कर आटो को वाल्मिकी चैक पर पकड़ लिया। जिसको कोतवाली चलने के लिए बोला गया।
इसी दौरान स्कूटी सवार दो लड़के मौके पर पहुंचे। स्कूटी चालक सिपाही से उलझ गया और आटो चालक का पक्ष लेते हुए उसको जाने देने के लिए बोला। आरोप हैं कि जब कांस्टेबल ने आटो चालक को चालान करने की बात कही तो स्कूटी चालक सिपाही दीपक रावत को दादागिरि दिखाते हुए उसका हाथ पकड़ कर गाली ग्लोच करने लगा। जिसकी जानकारी सिपाही ने चेतक को दी। चेतक ने मौके पर पहुंचकर स्कूटी चालक को दबोच लिया और कोतवाली लाया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मंसू प्रसाद पुत्र स्व. राम भरोसे निवासी टिबड़ी रानीपुर हरिद्वार बताया है। सिपाही दीपक रावत की ओर से आरोपी स्कूटी चालक के खिलाफ गाली गलोच करने तथा सरकारी काम में बाधा पहुंचने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।