
घटना में हई थी 4 की मौत, 2 गम्भीर घायल हुए रेफर
ब्लास्ट की घटना में खुद भी हुए चाचा-भतीजे घायल
आसपास की दुकानों व सम्पत्तियों को हुआ भारी नुकसान
बिना लाईसेंस व सुरक्षा के किया जा रहा था कारोबार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस ने पटाखों की दुकान व गोदाम में ब्लास्ट मामले में चाचा-भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जोकि बिना लाईसेंस व सुरक्षा के रिहायसी इलाके में विस्फोट पटाखों को रखकर कारोबार किया जा रहा था। बताया जा रहा हैं कि ब्लास्ट में आसपास की दुकानों व सम्पत्ति को भी भारी नुकसान हुआ है। ब्लास्ट में चाचा-भतीजे भी झुलसे हैं, जिनको निजी हाॅस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। एसएसपी हरिद्वार ने बिना लाईसेंस व सुरक्षा के रिहायसी इलाके में विस्फोट रखकर पटाखों के कारोबार को गम्भीरता से लिया है। बताया जा रहा हैं कि कप्तान ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये है।
बताते चले कि रुडकी इमली रोड़ स्थित पंचायती धर्मशाला के पीछे सोमवार की सुबह आलोक जिंदल के पटाखों की दुकान व गोदाम में अचानक आग लगने से ब्लास्ट हो गया था, जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था। घटना में चार लोगों सद्धाम पुत्र नसरत (24) निवासी बडेढी राजपूताना बहादराबाद, नौशाद पुत्र जोहरान (42) निवासी उपरोक्त, अरमान पुत्र रफीक अहमद निवासी इमली रोड़ रूड़की और अदनान पुत्र सगीर अहमद निवासी मच्छी मौहल्ला माहीग्राम रूड़की की मौत हो गयी। जबकि दो नीरज पुत्र चतरपाल निवासी ग्राम ढंडेरा रूड़की और सूरज पुत्र राजकुमार निवासी रामनगर कोतवाली गंगनहर गम्भीर रूप से झुलस गये। जिनको उपचार के लिए हाॅयर सेंटर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा हैं कि घटना में दुकान स्वामी अलोक जिंदल और उसका भतीजा आयुष जिंदल भी घायल हो गया थे। जिनको उपचार के लिए रूड़की के निजी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सूचना पर डीएम विनय शंकर पाण्डेय और एसएसपी अजय सिंह समेत अधिकारी मौके पर पहुंचकर, घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना की जानकारी ली थी। लेकिन पटाखों की दुकान व गोदाम में आग कैसे लगी इस बात की पुख्ता जानकारी अभी तक किसी के पास नहीं लग सकी है। लेकिन आयुष जिंदल के पाटखे जलाकर दिखाने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा हैं कि एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने हैरानी जताई हैं कि रिहायसी इलाके में बिना लाईसेंस व सुरक्षा के विस्फोटक पटाखों को दुकान व गोदाम में रखकर कारोबार किया जा रहा था। जिसको उन्होंने बेहद गम्भीरता से लिया है और पूरे मामले की जांच के आदेश दिये है। पटाखों में हुए ब्लास्ट से आसपास की दुकानों व सम्पत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
एसएसपी के आदेश पर कोतवाली रूड़की एसएसआई नरेश कुमार की ओर से घटना के सम्बंध में चाचा आलोक चिंदल पुत्र स्व. प्रसन्न प्रकाश और भतीजे आयुष जिंदल पुत्र सुशील जिंदल निवासीगण मौहल्ला कानून गोयान पंचायती धर्मशाला रूड़की के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।