लिफ्ट देने के बहाने बदमाशों ने भेल क्षेत्र में लूटा
प्रेस लिखे कार का किया लूट वारदात में इस्तेमाल
आरोपियों से हजारों की नगदी, मोबाइल व कार बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक कारोबारी को बस अड्डे से सलेमपुर तक लिफ्ट देने के बहाने भेल क्षेत्र में डरा धमका कर लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार, लूटा गया मोबाइल और 18,800 की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गोविन्द सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी कुरका उच्चैन भरतपुर राजस्थान हाल शिव गंगा विहार काॅलोनी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार ने तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया हैं कि वह हाउस किपिंग फिनायल सप्लाई का कारोबार करता है। 17 फरवरी 23 की देर रात करीब 1 बजे ऋषिकेश से बस अड्डा हरिद्वार पहुंचा। उसके द्वारा आटो की तलाश करने लगा, इसी दौरान एक युवक उसके पास पहुंचा और उसने पूछा कहा जाना है। उसके द्वारा सलेमपुर जाने की बात कही। जिसपर युवक ने कहा कि हम भी सलेमपुर जा रहे है, कार में बैठ जाओं छोड़ देगें।
आल्टो कार जिसपर प्रेस लिखा था। युवक पर विश्वास कर बैठ गया। युवक ज्वालापुर पेट्रोल पम्प पर पहुंचे, जिन्होंने 200 रूपये का पेट्रोल भरवाया। जिका पेमंट उसने अपने मोबाइल फोन से गूगल पे कर दिया। कार सवार युवक उसको मौहल्ला कड़च्छ से होते हुए बाल मन्दिर हाॅयर सैकेंडरी स्कूल के पीछे मैदान में ले गये। आरोप हैं कि कार चालक ने कार रोक कर बीयर की खाली बोतल निकाल कर पत्थर से फोड़ कर उसको बाहर निकाल कर टूटी बोतल से जान से मारने की धमकी देकर नगदी लूट ली और दूसरे युवक ने उसका मोबाइल छीनकर गूगल पे के जरिये अपने मोबाइल में 4800 रूपये ट्रांजेक्शन कर लिए और उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गये। पीडित न कार का नम्बर पुलिस को उपलब्ध कराया गया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि लूट की वारदात में इस्तेमाल कार को सेक्टर-5 स्टेडियम के पीछे देखी गयी है। सूचना पर पुलिस ने घेर घोटकर कार समेत दो आरोपियों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने कारोबारी से लूटा गया मोबाइल, 18,800 रूपये की नगदी और वारदात में इस्तेमाल कार बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम जयदेव पुत्र राजेश और देव कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासीगण अंबेडकर नगर ज्वालापुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
