
शादी के एन वक्त की थी बीस लाख और होंडा सिटी कार की डिमांड
17 फरवरी को होनी थी ज्वालापुर के वैकंट हाॅल में शादी
पीडित पक्ष ने कराया वर समेत चार पर ज्वालापुर में मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दहेज में बीस लाख और होंडा सिटी कार की डिमांड पूरी ना होने पर वर पक्ष के लोग शादी से पूर्व ही होटल छोड़ कर भाग गये। जबकि शादी 17 फरवरी को निश्चित थी। पीडित पिता ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर वर समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी तथा दहेज की डिमांड का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि कमल चतुर्वेदी निवासी आर्यनगर ज्वालापुर ने तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि उसकी बेटी का विवाह अपूर्व चतुर्वेदी निवासी पोली पाथर जबलपुर मध्य प्रदेश के साथ 17 फरवरी 23 को निश्चित हुआ। वर पक्ष की ओर से चार लोग जिनमें वर अपूर्व चतुर्वेदी, मां श्रीमती शांति देवी चतुर्वेदी, बहन गरिमा और जीजा विरल 11 फरवरी 23 को जबलपुर से हरिद्वार पहुंचे। जिनके ठहरने की व्यवस्था नया हरिद्वार स्थित होटल में की गयी। 12 फरवरी को वर की माता श्रीमती शांति देवी का जन्मदिन था और उनकी शादी की सालगिराह थी। होटल में दोनों परिवारों ने अपने कार्यक्रम किये गये और एक-दूसरे को उपहार दिये।
आरोप हैं कि इसी बीच वर पक्ष की ओर से शादी में बीस लाख और होंडा सिटी कार देने की डिमांड की गयी। जिसको सुनकर हम लोग हैरान रह गये। क्योंकि पहले से शादी में किसी चीज की कोई डिमांड नहीं की गयी थी, लेकिन शादी के एन वक्त वर पक्ष की ओर से बड़ी डिमांड की गयी। उनके द्वारा वर पक्ष को समझाने का प्रयास किया कि उनकी हैसियत यह सब देने की नहीं है। जिसके बाद उनका परिवार घर लौट गया। जब वह 13 फरवरी को होटल पहुंचे तो कमरा खाली था। जब होटल से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो प्रबंधक की ओर से जानकारी दी कि वर पक्ष शादी की खरीददारी के लिए देहरादून गया है।
जब उनके द्वारा मोबाइल पर सम्पर्क करने के लिए काॅल किया गया, तो वर प़क्ष ने उनका फोन रिसिव नहीं किया। वर पक्ष का काफी इंतजार किया गया, लेकिन नहीं लौटे और ना ही उनका मोबाइल आन हुआ। पीडित ने तहरीर में वर पक्ष पर धोखाधड़ी व दहेज की मांग करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर वर अपूर्व चतुर्वेदी, मां श्रीमती शांतिदेवी चतुर्वेदी, बहन गरिमा और जीजा विरल के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।