
एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में लगे हाथ
3840 कैप्सूल, 54600 टेबलेट, 100 सीसी सिरप बरामद
नशीली दवा सप्लायर की पूरी जानकारी की साझा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना पर अलग-अलग स्कूटी सवार दो नशीली दवा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से टीम ने भारी मात्रा में नशीली दवाओ को जखीरा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने टीम से नशीली दवा सप्लायर की अहम जानकारी साझा की है। टीम ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस नशीली दवाओं के सप्लायर की तलाश में जुट गयी है।
बहादराबाद एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली कि अलग-अलग दो स्कूटियों पर दो नशीली दवाओं के तस्कर भारी मात्रा में नशीली दवाओ को बहादराबाद क्षेत्र में सप्लाई करने वाले है। इस सूचना की जानकारी बहादराबाद पुलिस को दी गयी। सूचना पर एसटीएफ और पुलिस की सयुंक्त टीम ने सूचना पर अलग-अलग स्कूटी सवार दो नशीली दवा तस्करों को बोंगला तिराहे से दबोच लिया। जिनके पास से टीम ने 3840 ट्रामाडोल कैप्सूल, 54600 एलप्परा जोलम टेबलेट, कुल 100 सीसी कोडाइन सिरप गत्ते के बड़े-बड़े कार्टुन से बरामद की।
पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम मनीष सिह पुत्र जयपाल सिह निवासी ग्राम सीतापुर कोतवाली जिला हरिद्वार और सिद्दान्त सिंह पुत्र स्व0 शिवकुमार सिह निवासी म0न0 484 विकास कालोनी रानीपुर मोड थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार बताया है। आरोपियों ने नशीली दवाओं के तस्करों ने नशीली दवा सप्लायर सुशांत मेहता के सम्बंध में अहम जानकारी टीम से साझा की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। टीम नशीली दवा सप्लायर की तलाश में जुट गयी है।
पुलिस ने दवा किया हैं कि जल्द ही नशीली दवा सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम में एसटीएफ निरीक्षक शरद चंद गुंसाई, बहादराबाद उपनिरीक्षक अशोक सिरसवाल, एएसआई चिरजीत सिंह, एसटीएफ कांस्टेबल दीपक नेगी, कांस्टेबल विरेन्द्र राणा, बहादराबाद कांस्टेबल मदनपाल और कांस्टेबल विरेन्द्र चौहान मौजूद रहे।