
एसआईटी पूर्व में 13 को गिरफतार कर भेज चुकी जेल
दबोचे गये आरोपियों में एक मुख्यारोपी का मौसेरा भाई
एसआईटी के गिरफ्रत में अब तक आ चुके 15 आरोपी
फरार आरोपियों को दबोचने के लिए की जा रही छापेमारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एसआईटी टीम ने पटरवारी पेपर कांड में छात्र समेत दो आरोपियों को गिरफतार किया है। जिनमें एक पेपर कांड के मुख्यारोपी संजीव दूबे का मौसेरा भाई शामिल है। एसआईटी टीम अब तक मुख्यारोपी के मामा और दो सगे भाईयों समेत 13 आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज चुकी है। दबोचे गये दोनों आरोपियों ने अभ्यार्थियों को पेपर पढवाने और निगरानी की भूमिका निभाई थी। टीम ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इस बात की जानकारी बुधवार को क्राइम एसपी एवं एसआईटी प्रभारी श्रीमती रेखा यादव ने रोशनाबाद पुलिस कार्यालय सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि पटवारी पेपर कांड में अभी तक एसआईटी टीम पेपर कांड के मुख्यारोपी संजीव दूबे के मामा व दो सगे भाईयों समेत 13 आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज चुकी है। एसआईटी टीम को जांच के दौरान पेपर कांड में दो ओर आरोपियों की संलिप्ता प्रकाश में आयी। टीम ने अपनी जांच आगे बढाई तो प्रकाश में आये नामों की पुख्ता संलिप्ता के प्रमाण मिले। जिसके बाद एक आरोपी देवी सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम टिपारा रामपुर मनिहारान सहारनपुर यूपी को पूछताछ के लिए एसआईटी कार्यालय बुलाया गया। पूछताछ के दौरान देव सिंह ने पेपर कांड में बिहारीगढ स्थित रिजाॅर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी पेपर पढवाने और निगरानी करने के लिए 25 हजार लेने की बात स्वीकार की।
उन्होंने बताया कि एसआईटी टीम ने कार्यालय से ही आरोपी देवी सिंह को गिरफतार कर लिया। जबकि दूसरे आरोपी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र अमरपाल निवासी ग्राम लालवाला मजवता बुग्गावाला हरिद्वार को हेतमपुर तिराहे से गिरफतार किया है। पूछताछ के दौरान उसने बिहारीगढ स्थित रिजाॅर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी पेपर पढवाने और निगरानी करने के नाम पर 25 हजार लेने की बात कबूली है। धर्मेन्द्र कुमार छात्र हैं और देवी सिंह पेपर कांड के मुख्यारोपी संजीव दूबे का मौसेरा भाई है। एसआईटी टीम देवी सिंह और धर्मेन्द्र कुमार समेत 15 आरोपियों को अब तक गिरफतार कर चुकी है।
एसआईटी टीम प्रभारी ने बताया कि पूर्व में गिरफतार किये गये आरोपियों में संजीव चतुर्वेदी, रितू पत्नी संजीव चतुर्वेदी, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, राजपाल, संजीव कुमार उर्फ संजीव दुबे, रामकुमार, सोनू उर्फ खडकू, दीपक, सौरभ, अंकुश, अभयराम और सुरेश उर्फ मनत्तू शामिल है। एसआईटी टीम ने दबोचे गये दोनों आरोपियों देवी सिंह और धर्मेन्द्र कुमार के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। एसआईटी टीम की विवेचना अभी जारी हैं, जो भी नाम पेपर कांड में प्रकाश में आते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने फरार आरोपियों के सम्बंध में बताया हैं कि एसआईटी फरार आरोपियों की गिरफतारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यदि फरार आरोपी गिरफ्रत में नहीं आते तो उनके खिलाफ अगली कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। प्रेसवार्ता के दौरान एसआईटी टीम के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।