
मृतक की नहीं हो सकी पहचान, शव 3-4 दिन पुराना
शव को मोर्चरी में रखवाते हुए शिनाख्त के प्रयास शुरू
पुलिस प्रथम दृष्ट्या मामले को सुसाइड मान कर चल रही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने खड़खड़ी हिलबाई पास मार्ग से सटे जंगल से पेड से लटका युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किये, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव करीब 3-4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। युवक के सुसाइड की सम्भावना जताई जा रही। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि वन विभाग कर्मियों को खड़खड़ी के हिलबाई पास मार्ग से सटे जगंल में गश्त के दौरान पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ है। जिसकी जानकारी वन विभाग कर्मियो ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने खड़खड़ी हिलबाई पास मार्ग से करीब डेढ किलोमीटर भीतर पेड़ से युवक का शव लटका हुआ बरामद किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये। लेकिन कोई पहचान नहीं हो सकी हैं और ना ही कोई सुसाइड नोट ही बरामद हुआ है। पुलिस प्रथम दृष्ट्या युवक द्वारा सुसाइड करना माना जा रहा हैं, जिसकी उम्र करीब 20-25 साल प्रतीत हो रही है और शव 3-4 दिन पुराना नजर आ रहा है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये है।