
पुलिस ने कमरे से किया सुसाइड नोट बरामद
नौकरी न मिलने से दुखी होकर उठाया कदम
घर में किसी को बिना बताये पहुंची थी हरिद्वार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नौकरी न मिलने से परेशान हरियाणा की एक महिला ने श्रवणनाथ नगर स्थित होटल में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें मृतका ने अपनी नौकरी से परेशान होने के चलते जीवन लीला समाप्त करने की बात लिखी है। घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को भेजते हुए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि सूचना मिली कि श्रवणनाथ नगर स्थित एक होटल में ठहरी महिला कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे को खुलवाने के लिए काफी दस्तक दी, लेकिन भीतर से कोई जबाब न मिलने पर रोशनादान से भीतर झांककर देखा तो महिला फांदे से लटकी हुई थी। पुलिस ने होटल प्रबंधक से कमरे की दूसरी चांबी लेकर दरवाजा खुलवाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
मृतका की पहचान सुषमा पत्नी राहुल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बरना थानेश्वर कुरूक्षेत्र हरियाणा के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान होटल प्रबंधक ने बताया कि महिला सोमवार को अकेली आयी थी। लेकिन शाम को दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें मृतका ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। लेकिन सरकारी नौकरी पाने के लिए कई परीक्षा देने के बाद भी नौकरी न मिलने से दुखी होने की बात लिखी है। इसके अलावा मृतका ने अपने पति से भी इस कदम उठाने के लिए माफी मांगने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा हैं कि मृतका घर में किसी को बिना बताये हरिद्वार सुसाइड करने के इरादे से पहुंची थी और उसकी तीन साल की एक बेटी भी है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को भेज दी है, जोकि हरिद्वार के लिए रवाना हो गये है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाते हुए परिजनों के हरिद्वार पहुंचने की प्रतीक्षा की जा रही है। जिनके पहुंचने के बाद ही पुलिस मृतका के पोस्टमार्टम की कार्यवाही अमल में लायेगी।