
ड्राइवर ने कराया कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा
अंकिता हत्याकांड के पुलकित का पिता है आरोपी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर विनोद आर्य के खिलाफ उनके ड्राइवर ने तहरीर देकर कुकर्म का प्रयास करने व जान से मारने की नीयत से कार एक्सीडेंट कराने के आरोप का मामला दर्ज कराया हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पूर्व राज्य मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि रोहन कंबोज पुत्र अजय कंबोज निवासी शिव कॉलोनी छुटमलपुर थाना फतेहपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने तहरीर देकर बताया कि वह आर्य नगर ज्वालापुर स्थित स्वदेशी फार्मेसी के स्वामी डॉ विनोद आर्य पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड के पास ड्राइवर का काम करता था। आरोप हैं कि पूर्व राज्य मंत्री ने उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया था।
जिसका विरोध कर वह अपने घर सहारनपुर चला गया । आरोप हैं मि डॉ विनोद आर्य ने सहारनपुर पहुंच कर उसको जान से मानने की नीयत से कार से एक्सीडेंट कराया था । पीड़ित की तहरीर पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ विनोद आर्य के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच रेल पुलिस चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक को सौंपी गई है। पीड़ित स्वदेशी फार्मेसी में ड्राइवर की नौकरी करता था।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में आम आदमी को दहला देने वाले अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता डॉक्टर विनोद आर्य है। अंकिता हत्याकांड के खुलासे के बाद से ही हत्या में शामिल मुख्य आरोपी समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, तभी से तीनों जेल में बंद हैं । बेटे की मुश्किल कम नहीं हुई थी कि पिता के विरुद्ध गंभीर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है।