मानव कंकाल करीब डेढ से दो साल पुराना बताया जा रहा
पुलिस ने कांकल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र में करीब ढाई साल से बंद पड़े बीएसएनएल कार्यालय में सफाई के दौरान मानव कंकाल मिलाने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया। पोस्टमार्टम में कुछ नहीं आने पर डीएनए टेस्ट की बात कही जा रही है। कांकल करीब डेढ से दो साल पुराना बताया जा रहा है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि भूपतवाला स्थित श्याम लोक कॉलोनी में बीएसएनएल का कार्यालय है। बीएसएनएल अधिकारी करीब ढाई साल से बंद पड़े कार्यालय की सफाई करा रहे थे। इसी दौरान कार्यालय परिसर में मानव कंकाल मिला है। जिसकी जानकारी बीएसएनएल अधिकारियों कार्यालय परिसर में मानव कंकाल मिलने की सूचना दी।
सूचना पर मौके पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यालय परिसर में अमरूद के पेड़ के नीचे पडे मिले मानव कंकाल को कब्जे में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि करीब ढाई साल से बीएसएनएल का कार्यालय बंद पड़ा है। कार्यालय बंद होने के बाद परिसर में मानव कंकाल कैसे आया, इसकी जांच की जा रही है। कंकाल करीब डेढ से दो साल पुराना माना जा रहा है। पुलिस ने मानव कांकल को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया है। पोस्टमार्टम में खुलासा नहीं हुआ तो डीएनए टेस्ट की कार्रवाई की जाएगी।
