
गम्भीर मरीजों को ग्रीन काॅरीडोर से हाॅयर सेंटर भेजा
दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए दिये दिशा-निर्देश
मुकेश वर्मा
भदोही। उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही क्षेत्र के औराई स्थित एक गांव में शनिवार की रात को दुर्गा पंडाल में आरती के दौरान अचानक आग लगने से भगदड़ मच गयी। घटना दर्जनों लोग बुरी तरह झुलस गये। जिनको उपचार के लिए भदोही के जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
आग की घटना की सूचना पर जिला प्रशासन के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लेते हुए जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के उपचार के लिए कडे़ निर्देश दिये। घटना में गम्भीर झुलसे लोगों को उपचार के लिए ग्रीन काॅरीडोर से वाराणसी भेजा गया हैं। सीएम योगी ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए आलाधिकारियों को पीडितों को तत्काल राहत पहुंचाते हुए उनके उपचार के सम्बंध में कड़े निर्देश दिये है। घटना में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत बतायी जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से इस की पुष्टि नहीं की गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार औराई स्थित नारथुआ गांव में शिव मंदिर के पास पोखरा हर साल की भांति इस बार भी नवरात्रों में दुर्गा पंडाल स्थापित किया गया था। पंडाल को कागज व थर्माकोल से गुफानुमा बनाया गया था। बताया जा रहा हैं कि दुर्गा पंडाल में बीती रात आरती के दौरान अचानक पर्दे में आग लग गई। जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया।
घटना से पंडाल में भगदड़ मच गयी। पंडाल में मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे और एक-दूसरे से टकराकर नीचे गिरकर कई लोग घायल हो जाने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा हैं कि आरती के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसापस के लोगों की मदद से पंडाल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और दकमल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन आग ने पंडाल को पूरी तरह जलाकर राख हो गया।
सूचना पर डीएम गौरांग राठी, एसपी डा. अनिल कुमार, कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना स्थल का जायजा लेते हुए जिला अस्पताल पहुंचकर झुलसे लोगों का हालचाल जाना। डीएम ने चिकित्साधिकारियों से झुलसे लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उपचार के कड़े निर्देश दिये। घटना में गम्भीर रूप से झुलसे लोगों को ग्रीन काॅरीडोर से वाराणसी भेजा गया।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या आग लगने की वजह शार्टसर्किट बतायी जा रही हैं, लेकिन आग घटना की जांच के आदेश दिये गये है। सूचना पर सांसद रमेश बिंद, औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर, ज्ञानपुर विपुल दुबे, भदोही जाहिद बेग आदि ने भी मौके पर पहुंचकर झुलसे लोगों का हालचाल जाना और उपचार के दिशा निर्देश चिकित्साध्किारियों को दिये गये।
एसडीएम ज्ञानपुर अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि नित्या, रूद्र कुमार, किरन, सावित्री, प्रतिमा, अनुष्का, ऋषिकेश, गीता, नवीन, राजकुमार, दीपू, अनंत कुमार आदि जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा हैं कि औराई से करीब 49 लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है। बीएचयू के ट्रामा सेंटर में 33 और कबीरचैरा अस्पताल के इमरजेंसी में 16 लोगों को भर्ती कराया गया। मरीज बढने पर कई वार्डों को रिजर्व रखा गया था। यूपी सीएम योगी नेे भी घटना का संज्ञान लेते हुए झुलसे लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को तुरंत राहत पहुंचाने और घायलों के बेहतर इलाज के आदेश दिये है।