
घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी, पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
नोएडा। मां के लव मैरिज से खफा बेटे ने अपने सौतेले बाप को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र मे अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस सौतेले बेटे समेत तीन हत्यारोपियों की तलाश मे जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली दादरी क्षेत्रान्तर्गत गौतमपुरी मोहल्ले में कार सवार तीन लोगों ने एक व्यक्ति पर तबाड़तोड़ फॉयरिग कर दी। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व की कार सवार हत्यारोपी फरार हो गये। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल भेजा गया। बताया जा रहा है कि घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान फिरोज खान निवासी मौहल्ला गौतमपुरी के रूप में हुई है, जोकि ईंट सप्लायर था। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार की पहचान करते हुए हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी।
बताया जा रहा हैं कि मृतक फिरोज ने एक साल पूर्व बुलंदशहर निवासी वसीला नाम की महिला से दूसरा निकाह किया था। महिला के पहली शादी से 3 बच्चे है, बड़ा बेटा 25 साल है। बताया जा रहा हैं कि मां के लव मैरिज करने का बच्चोें ने विरोध किया था, लेकिन मां ने अपने बच्चों की एक नहीं सुनी। निकाह के बाद फिरोज वसीला को लेकर तिलपता गांव के पास एक कॉलोनी में मकान लेकर रहने लगा। इसी दौरान वसीला से निकाह करने के बाद वसीला से एक बेटी भी हो गई।
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह को वह रेलवे रोड पर सूरज बैंड के पीछे ईंट सप्लाई के लिए लेबर का इंतजार कर रहा था, तभी कार सवार तीन युवक फिरोज खान के पास पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक गोली फिरोज के पेट में जा लगी। बताया जा रहा हैं कि फिरोज खान की हत्या का आरोप महिला का बेटे और भतीजे पर लगाया जा रहा है। दादरी प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि हत्या मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी हैं, लेकिन हत्या की सही वजह का पता नहीं चल सका है।