
परिजन जता रहे हत्या की आंशका
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्रान्तर्गत जमालपुर कला में शनिवार की देर रात ई-रिक्शा चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कुछ ही दूरी पर सिमेंटेट पोल से लटका मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ई-रिक्शा चालक के परिजन हत्या की आंशका जता रहे है। लेकिन पुलिस सुसाइड की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। वहीं मृतक के बेटा कुछ दिनों से कुछ संदिग्ध लोग घर के आसपास मंडराने और हत्या करने का आरोप लगा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल थाना क्षेत्रान्तर्गत संगम विहार काॅलोनी जमालपुर कला में बीती रात ई-रिक्शा चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सिमेंटेट पोल से लटका मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर कनखल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान संजय पासवान पुत्र सूर्यदेव पासवान उम्र 42 वर्ष निवासी संगम विहार काॅलोनी जमालपुर कला कनखल के रूप में हुई है। हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस मामले को सुसाइड मान कर चल रही है। लेकिन मृतक के परिजन घटना को हत्या करार दे रहे है। मृतक के बेटे विशाल ने बताया कि कुछ दिनोें से 3-4 संदिग्ध लोग उनके घर के आसपास मंडरा रहे थे। आशंका जताई की उन्होंने ही उसके पिता की हत्या की है। लेकिन परिवार की किसी से दुश्मनी होने की बात से इंकार किया है। विशाल ने बताया कि घटना से पूर्व देर रात करीब पौने बारह बजे उन्होंने पिता को फोन किया था। जिन्होंने जटवाड़ा पुल पर होने और जल्द घर पर लौटने की बात कही थी।
जिसके बाद से उनके मोबाइल पर बेल जा रही थी, लेकिन फोन रिसिव नहीं हो रहा था। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश की गयी। उनकी ई-रिक्शा घर से कुछ ही दूरी पर सुनसान इलाके में खड़ी नजर आयी। जब वहां पहुंचकर पिता जी की तलाश की तो वह नहीं मिले, मौके पर अंधेरा होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दे पाया। इसी दौरान ई-रिक्शा के समीप सिमेंटेट पोल पर नजर पड़ी तो उनके पिता का शव रस्सी से लटका हुआ था। पुलिस घटना को सुसाइड मान रही है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सच्चाई का पता चल जाएगा।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चैहान ने बताया कि ई-रिक्शा चालक ने घर से कुछ ही दूरी पर सिमेंटेट पोल से लटक कर आत्महत्या कर ली। लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों के आरोपों पर उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का खुलासा हो जाएगा कि आत्महत्या या फिर हत्या।