
सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए तीन संदिग्ध
पुलिस संदिग्धो की शिनाख्त के प्रयास में जुटी
6 साल पूर्व हो चुकी ज्वैलर्स में लाखों की चोरी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के अज्ञात चोरों ने एक ज्वैलर्स शोरूम का शटर उखाड़ कर चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन भीतर शीशे के दरवाजे को तोड़ने में नाकाम रहे। घटना की जानकारी से क्षेत्र से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा हैं कि सीसीटीवी कैमरे में तीन चोर वारदात को अंजाम देने की कौशिश करते देखे जा रहे है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फूटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश में जुट गयी है। बताया जा रहा हैं कि कुछ साल पूर्व में चोर ज्वैलर्स शोरूम से लाखों की चोरी को अंजाम दे चुके है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल थाना क्षेत्रान्तर्गत जगजीतपुर स्थित राजा गार्डन में हनुमान मन्दिर के पास आरके ज्वैलर्स शोरूम में आज तड़के अज्ञात चोरों ने शटर उखाड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। लेकिन शटर के भीतर शीशे के दरवाजे को तोड़ने में नाकाम और लोगों के जाग के डर से चोर चोरी की वारदात को अंजाम दिये बिना ही फरार हो गये। घटना की जानकारी दिन निकलने पर आसपास के लोगों ने ज्वैलर्स शोरूम का शटर उखाड़ा देखा तो क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी ज्वैलर्स रामकृष्ण वर्मा को दी गयी। सूचना पर ज्वैलर्स तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन शटर के भीतर के शीशे का गेट सही सलामत व कोई सामान चोरी ना होने को देखकर राहत की सास ली। घटना की जानकारी ज्वैलर्स द्वारा पुलिस को दी गयी।
बताया जा रहा है कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शोरूम समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। सीसीटीवी कैमरे में तड़के करीब 3 बजे तीन शख्स शटर को उखाड़ते और भीतर शीशे का गेट तोड़ने के प्रयास करते देखे जा रहे है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे संदिग्धों के फोटो निकाल कर उनकी शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश में जुट गयी है। बताया जा रहा हैं कि 6 साल पूर्व भी इसी ज्वैलर्स शोरूम में लाखों की चोरी की वारदात हो चुकी है। कनखल पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरो के आधार पर चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश में जुटी है।