
पुलिस वाहन पर पत्थराव कर शीशे तोड़े, हत्यारोपियों के कपड़े फाड़े
एएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ा
मुकेश वर्मा
ऋषिकेश। अंकित भण्डारी हत्याकाण्ड को लेकर ग्रामीणों में इस कदर भारी आक्रोश देखा गया कि उन्होंने हत्यारोपियों को ले जाते वाहन को रास्ते में ही रोककर वाहन के शीशे तोड़कर हत्यारोपियो की जमकर पीटाई कर डाली। आक्राशित भीड़ को देखकर पुलिस के भी हाथ पांव फूल गये, भीड़ ने वाहन में सवार हत्यारोपियों के कपड़े तक फाड़ डाले। सूचना पर एएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जब जाकर भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठी फटकारनी पड़ी।
बताते चले कि वंनत्रा रिजॉट रिसेप्शनिस्ट अंकिता भण्डारी 18 सितम्बर की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी थी। पुलिस ने लापता रिसेप्शनिस्ट की तलाश के दौरान रिजॉट कर्मियों से पूछताछ के दौरान अहम सुराग हाथ लगे। पूछताछ के दौरान रिजॉट कर्मियों ने पुलिस को जानकारी दी कि 18 सितम्बर की रात को अंकिता भण्डारी को रिजॉट स्वामी पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भष्कार और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता उसको ऋषिकेश ले गये थे। लेकिन तीनों वापस लौटे तो अंकिता उनके साथ नहीं थी। इस जानकारी पर पुलिस ने उक्त तीनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। जिन्होंने पूछताछ के दौरान अंकिता को नहर में धक्का देकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्रतार कर लिया।
इस बात की जानकारी लगते ही गुस्साएं ग्रामीणों समेत परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा काटा और हत्यारोपियों को कड़ी से कड़ी मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस टीम लक्ष्मणझूला थाने से आक्रोशित भीड़ से बचाते हुए हत्यारोपियों को कोटद्वार न्यायालय में पेश करने के लिए जा रही थी। इस दौरान किसी ने आक्रोशित भीड़ को सूचना दी कि हत्यारोपियों को नहर किनारे से ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि इस जानकारी पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे ने पुलिस के वाहन को रोक लिया। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के वाहन पर पत्थराव करते हुए वाहन के शीशे तोड़ दिये और भीड़ ने वाहन की खिड़की से आरोपियों के कपड़े खिंच-खिंच कर फाड़ते हुए उनकी जमकर पीटाई कर डाली।
आक्रोशित भीड़ के तेवर देखकर वाहन में मौजूद पुलिस कर्मियों के होश उड़ गये। जिन्होंने मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। बताया जा रहा हैं कि सूचना पर एएसपी शेखर सुयाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ नहीं मानी। आरोप हैं कि भीड़ ने पुलिस वाहन को पलटने का भी प्रयास किया। पुलिस को आक्रोशित भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठी फटकारनी पड़ी। आरोप हैं कि गुस्साए लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात कही जा रही है। पुलिस बल ने भीड़ कर तितर बितर कर पुलिस वाहन को कोटद्वार की ओर रवाना किया।