
श्यामपुर पुलिस ने किये दो तस्कर गिरफ्रतार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने शुक्रवार की शाम को अलग-अलग क्षेत्रों से दो शराब तस्करों को गिरफ्रतार किया है। जिनमें एक तस्कर से अंग्रेजी व देशी शराब की कुल 6 पेटी शराब, तो दूसरे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
श्यामपुर एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि पुलिस बीती रात क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार एक संदिग्ध को मुख्य हाईवे चंडी देवी पैदल मार्ग के पास से दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 6 पेटी शराब की बरामद की है। जिनमें दो पेटी अंग्रेजी शराब, 4 पेटी देशी शराब शामिल है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जॉनी पुत्र राकेश निवासी ब्रहा्रपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार बताया है।
जबकि दूसरे शराब तस्कर को पुलिस ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर गांव चमरियां श्यामपुर से दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम ईसम पुत्र मनहोरा निवासी ग्राम चमरिया श्यामपुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने दोनों शराब तस्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों को मेडिकल के बाद न्ययालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।