
पुलिस पूर्व में महिला समेत चार लोगों को दबोच भेज चुकी जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शांतिकुंज प्रमुख व उनकी पत्नी को बदनाम करने की नीयत से साजिश में शामिल फरार एक ओर महिला को पुलिस ने नैनीताल से गिरफ्रतार कर लिया। जबकि इसी मामले में पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्रतार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें मे निरूद्ध करते हुए उसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि माह जुलाई वर्ष 2020 में साजिश के तहत एक युवती व उसकी मां को बंधक बनाकर डरा धमका कर युवती से शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पाण्ड्या और उनकी पत्नी शैल बाला को बदनाम करने की नीयत से एक झूठा मुकदमा दिल्ली में दर्ज कराया गया था। दिल्ली पुलिस ने मामले को शून्य में दर्ज कर मुकदमें को कोतवाली नगर स्थान्तरित कर दिया था। कोतवाली नगर ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच में मामला फर्जी पाया गया।
जिसपर पुलिस ने युवती को न्यायालय में पेश कर 164 के बयान दर्ज कराये गये थे। जिसने सच्चाई से पर्दा उठाते हुए दो महिलाओं समेत पांच लोगों मनमोहन, हरगोविन्द, तोषण साहू, चन्द्रकला साहू और सुनीता शर्मा समेत अन्य द्वारा साजिश के तहत बधक बनाकर डरा धमका झूठा मुकदमा दर्ज कराने की का खुलासा किया था। जिसके बाद पुलिस ने साजिशकर्त्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्रतार कर जेल भेज दिया। जबकि एक नामजद महिला सुनीता शर्मा फरार चल रही थी। जिसकी गिरफ्रतारी के लिए पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी थी।
इसी दौरान पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर महिला उपनिरीक्षक किरन गुंसाई के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने फरार महिला सुनीता शर्मा पत्नी संजीव शर्मा निवासी श्री गुरूराम दास नगर नियर गुरूतेज बहादुर पुर त्रिपुरी रोड़ पटियाला पंजाब को टैक्सी स्टैंड मल्लीताल के पास नैनीताल से गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस टीम आरोपी महिला को पकड़ कर हरिद्वार लाया गया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।