
आरोपियों में मृतकों का पडोसी युवक भी शामिल
दोनों बहनों की जबरन दुष्कर्म के बाद की हत्या
पडोसी ने कराई थी हत्यारोपियों से दोनों बहनों से दोस्ती
पुलिस के मुताबिक दोनों बहनों का नहीं हुआ था अपहरण
मुकेश वर्मा
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो सगी बहनों की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने छः आरोपियो को गिरफ्रतार किया है। जिनमें मृतकों की दोस्ती कराने वाला पड़ोसी युवक भी शामिल है। जबकि दो आरोपियों ने दोनों बहनों को गन्ने के खेत में ले जाकर जबरन दुष्कर्म के बाद हत्या करने की बात कबूली है।पुलिस ने दोनों बहनों के अपहरण करने के आरोपो को सिरे से खारिज किया है। दोनों बहने खुद अपनी मर्जी से बाइक पर बैठ कर जाने की बात कही है। पुलिस तीन आरोपियों की दोनों बहनों की बहन की हत्या में कितनी सलिप्ता रही हैं, जिसके सम्बंध में पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
बताते चले कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र स्थित गांव के बाहर बुधवार को पेड़ पर दो सगी बहनों के शव एक ही दुपटे से लटके हुए मिलने से सनसनी फैल गयी थी। परिजनों समेत ग्रामीणों ने दोनों नाबालिग बहनों की दुष्कर्म के बाद हत्या की सम्भावना जताई थी। दो सगी बहनों की हत्या को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ ग्रामीण व अन्य लोग सड़कों पर उतर कर जमकर हंगामा करते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्रतारी के लिए प्रदर्शन किया था।
बताया जा रहा हैं कि पीडित परिवार की ओर से कुछ लड़कों के नाम लेते हुए जबरन घर से दोनों बहनों का अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस प्रशासन पर दो सगी बहनों की हत्या के खुलासे का चौतरफा दबाब को देखते हुए पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए छः आरोपियों छोटू, जुनैद, सुहैल, हफीजुरहमान, करीबमुद्वीन और आरिफ को गिरफ्रतार कर लिया। जिनमें मृतका का पडोसी युवक छोटू भी शामिल है। जिसने बडी बहन की दोस्ती जुनैद और छोटी बहन की दोस्ती सुहैल से कराई थी।
पुलिस के मुताबिक जुनैद और सुहैल ने बहला फुसला कर गन्ने के खेत में ले जाकर जबरन दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने की बात कबूली है। पुलिस तीन अन्य की हत्या में कितनी संलिप्ता है, इसकी पूछताछ करने में जुटी है। पांच आरोपी मृतका के पड़ोसी गांव लालपुर के रहने वाले है। घटना के वक्त छोटू उनके साथ नहीं था। लेकिन पुलिस ने दोनों बहनों के अपहरण की बात को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि दोनों बहने खुद अपनी मर्जी से आरोपियों की बाइक पर बैठकर गयी थी।