
कुल्हाड़ी से पति की थी हत्या, बेटे ने सौतेली मां को मारा
बहादराबाद में दोहरे हत्याकाण्ड ने फैलाई थी सनसनी
हत्या में इस्तेमाल चुन्नी व कुल्हाड़ी बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सौतेली मां की हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने गिरफतार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या करने में इस्तेमाल चुन्नी व कुल्हाड़ी बरामद की हैं। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
बहादराबाद एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि नदीम पुत्र महवूब निवासी हबीबगढ सहारनपुर यूपी ने बहादराबाद थाने में तहरीर देते हुए शिकायत की है कि 11 सितम्बर को उसकी बहन सितारा प्रवीण पुत्री महवूब अहमद निवासी सहारनपुर यूपी की अकरम, तोहिद, भूरा पुत्रगण इनामउल हक निवासी ग्राम मरगूबपुर बहादराबाद हरिद्वार ने हत्या कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि 11 सितम्बर को तोहिद पुत्र इनामउल हक ने थाने पहुंचकर दोहरे हत्याकाण्ड की जानकारी देते हुए खुलासा किया था कि उसकी सौतेली मां सितारा प्रवीण ने उसके पिता के गले में कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।
जिसके बाद उसने गुस्से में आकर चुन्नी से सौतेली मां की गला घोट कर हत्या कर दी। पुलिस हत्यारोपी को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंची और दोनों शवों को बरामद कर लिया था। दोहरे हत्याकाण्ड से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया था। सूचना पर एसपी सिटी स्वंतत्र कुमार, एएसपी रेखा यादव समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लेते हुए घटना की जानकारी ली थी।
पूछताछ में प्रकाश में आया कि मृतक इनामउल हक गांव में ही खेतीबाड़ी करता था और परचून की दुकान भी चलाता था। दस साल पूर्व उसकी पत्नी की बीमारी के चलते देहात हो गया था। इनामउल हक ने दो साल पूर्व सितारा प्रवीण निवासी सहारनपुर यूपी से निकाह किया था। जोकि लुघियाना रहती थी और 10 सितम्बर की रात की रात को अपना समान लेकर ग्राम मरगूबपुर बहादराबाद आयी थी। जिसका सुबह किसी बात को लेकर बच्चों के साथ विवाद हो गया। जिसको लेकर इनामउल हक द्वारा हस्तक्षेप किया गया था।
जिससे नाराज सितारा प्रवीण ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से इनामउल हक के गले में वार कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद गुस्से में ओर तोहिद ने चुन्नी से अपनी सौतेली मां का गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी तोहिद की निशानदेही से हत्या करने में इस्तेमाल की गयी चुन्नी और खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद कर ली। पुलिस ने हत्यारोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।