बर्थ-डे के नाम की महिला के घर पहुंचकर खिलाई मिठाई
नौकरी की तलाश के दौरान हुई थी दोनों में जान पहचान
महिला के सोने के कुण्डल, बालियां व 20 हजार ले उड़ा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीन बच्चों की मां को नौकरी दिलाने का झांसा देकर जन्मदिन के नाम पर नशीली मिठाई खिलाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी पर महिला की अश्लील वीडियों व फोटो मोबाइल में उतार कर उसको ब्लैकमेल करतेे हुए यौन शोषण का आरोप है। बताया जा रहा हैं कि चोरी मामले में पकड़े जाने पर युवक ने महिला को जेल से छुड़ाने पर उसकी वीडियों व फोटो डिलिट करने तथा उसके साथ शादी कर घर बसाने का वादा किया था।
लेकिन बाहर आते ही अपना वादा भूलकर महिला के सोने के कुण्डल, बालियां और 20 हजार की नगदी छीन कर फरार हो गया। महिला ने न्यायालय के आदेश पर कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कोतवाली रानीपुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने तहरीर देकर शिकायत की हैं। महिला ने तहरीर में कहा हैं कि वह अपनी पति से 11सालों अलग रह रही है। जिसके तीन बच्चे हैं, जिसकी माली हालत ठीक नहीं थी।
दो साल पूर्व वह नौकरी की तलाश में थी, तभी उसकी पहचान विशाल कुमार निवासी नरेश कुमार निवासी हरिलोक कॉलोनी ज्वालापुर से हुई। जिसने उसको नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाते हुए उसको मोबाइल नम्बर ले लिया। विशाल उससे मोबाइल पर नौकरी दिलाने के बहाने बाते करने लगा, इसी बीच दोनों के बीच दोस्ती हो गयी।
विशाल 28 अगस्त 22 को उसके घर पर पहुंचा। उस वक्त बच्चे स्कूल गये हुए थे। विशाल ने उससे बायोडाटा मांगा और फिर जन्मदिन की नशीली मिठाई खिलाकर उसके अचेत होने पर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियों व फोटो बनाई। जिसके आधार पर उसको ब्लैकमेल कर उसके साथ रहकर यौन शोषण करने लगा। इसी दौरान विशाल चोरी के मामले में जेल चला गया।
विशाल ने उसको जेल से छुड़ाने में मदद करने पर उससे शादी करने और अश्लील वीडियों व फोटो को डिलिट करने का वादा किया था। लेकिन जेल से बाहर आते ही विशाल अपना वादा भूल गया और अश्लील वीडियों व फोटो के बल पर दुष्कर्म करने लगा। इसी बीच विशाल उसके सोने के कुण्डल व बालिया और 20 हजार की नगदी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
