जेठ पर चाकू की नोक पर जबरन दुष्कर्म का आरोप
शिकायत पर ससुरालियों ने बदचलन बोल कर घर से निकाला
पीडिता ने कराया कोतवाली रानीपुर में पांच पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दहेज में स्विफ्रट कार या 9 लाख की खातिर उत्पीड़न करने तथा जेठ पर चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने के आरोप का मामला प्रकाश में आया है। जेठ की शिकायत करने पर उसको ससुराल से बदचलन बोलकर घर से निकाल देने तथा पीडिता के मायके पहुंचकर गाली गलोच कर मारपीट करते हुए पति पर तीन बार तलाक बोलकर तलाक देने का आरोप है। पीडिता ने न्यायालय के आदेश पर कोतवाली रानीपुर में पति समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने न्यायालय के आदेश पर तहरीर देकर पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न समेत अन्य आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने तहरीर देकर शिकायत की हैं कि उसका निकाह 10 नवम्बर 19 को दानिश पुत्र जाहिद निवासी मौहल्ला रामनगर दीप सिनेमा के पास गुलावटी बंुलदशहर यूपी के साथ हुआ था। निकाह में उसके मायके वालो की ओर से 12 लाख खर्च किये थे। लेकिन उसके बावजूद ससुराल पक्ष खुश नहीं थे।
आरोप हैं कि निकाह के कुछ दिन बाद से ही उसके पति दानिश, सास रिहाना, जेठ जावेद, जेठ सरफराज और जेठानी गुलिश्ता पत्नी सरफराज ने दहेज में स्विफ्रट कार या 09 लाख रूपये की डिमांड शुरू कर दी। उसने ससुराल पक्ष को काफी समझाया, लेकिन वह अपनी मांगों पर अड़े रहे। आरोप हैं कि दहेज में स्विफ्रट कार या 09 लाख की डिमांड को लेकर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। उसको भूखा रखे जाने लगा, विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी।
आरोप हैं कि 12 मार्च 20 को उसके गर्भवती होने पर ससुरालियों ने एक राय होकर उसको दवा पिला कर गर्भपात करा दिया। आरोप हैं कि 31 मई 20 की दोपहर को वह कमरे में अकेली थी, इसी का फायदा उठाकर जेठ सरफराज उसके कमरे में घुस आया। आरोप हैं कि उसके दूसरी बार गर्भवती होने पर भी जेठ ने गले पर चाकू लगाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत उसके द्वारा पति और ससुरालियों से की तो उन्होंने उसको उल्टा बदचलन बोलकर उसी रात घर से निकाल दिया। जोकि किसी तरह घर पहुंची और मामले की जानकारी मायके वालों को दी। उसने मायके में 03 फरवरी 21 को एक बेटे को जन्म दिया। जिसकी जानकारी ससुरालियों को दी गयी, लेकिन कोई उसके मायके नहीं पहुंचा और ना ही कोई जबाब दिया।
आरोप हैं कि 13 अगस्त 22 को उसके मायके पति दानिश, सास रिहाना, जेठ जावेद, जेठ सरफराज और जेठानी गुलिश्ता पहुंची और गाली गलोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान मां, भाई और भाभी के उकसाने पर पति दानिश ने तीन बार तलाक बोल कर तलाक दे दिया। उसका शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उक्त लोग उसको जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
