दो बहनों समेत चार लोगो पर सिडकुल थाने में मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में बिजनौर से अपनी बहन के घर आयी युवती से गाली गलोच व कपड़े फाड कर चाकू से हमला कर घायल करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने न्यायालय के आदेश पर सिडकुल थाने में तहरीर देकर दो बहनों समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि धामपुर बिजनौर यूपी निवासी एक युवती ने न्यायालय के आदेश पर सिडकुल में तहरीर देकर शिकायत की है। तहरीर में कहा है कि वह 29 जून 22 को अपनी बहन निवासी ग्राम ब्रहा्रपुरी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार आयी थी। जब वह अपने जीजा विशाल के साथ बैठी थी तभी लाखन पुत्र सत्ता, कशिश, अंजू पुत्रीगण सुभाष और सोनू निवासीगण ग्राम ब्रहा्रपुरी रावली महदूद सिडकुल घर में घुस आये।
आरोप हैं कि उक्त लोग ने उसके जीजा विशाल से गाली गलोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उसके द्वारा बीच बचाव करने का प्रयास किया। कशिश और अंजू ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिये और लाखन ने उसके कपड़े फाड़ दिये। जिसका विरोध करते हुए शोर मचाया।
आरोप हैं कि लाखन ने उसको जान से मारने की नीयत से सिर चाकू से हमला कर दिया और सोनू ने भी उसके सिर पर वार किया। उनका शोर सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उनको बचाया। आरोप उसको जाने से मारने की धमकी देकर चले गये। पुलिस ने युवती की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
