आरोपियों पर कराया था कई धाराओं में मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एडीओ के साथ अभद्रता व गाली गलोच करते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया। जिनको पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
खानपुर एसओ अरविन्द्र रतूड़ी ने बताया कि विकासखंड खानपुर के सहायक विकास अधिकारी दिनेश चंद्र सेमवाल ने 02 सितम्बर को थाने में तहरीर देते हुए शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि जब वह ब्लॉक खानपुर में सरकारी कार्य निपटा रहे थे, तो उनके साथ ग्राम धर्मपुर थाना खानपुर निवासीगण शीशपाल व बालेश्वर और ग्राम रूहाल्की थाना खानपुर निवासी संजय कुमार द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए धक्का-मुक्की कर, गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना को एसएसपी/डीआईजी डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। जिसपर पुलिस ने जांच के दौरान घटना को सही पाते हुए तत्काल तीनों आरोपियों संजय कुमार पुत्र हरी सिंह निवासी ग्राम रोहाल्की थाना खानपुर, शीशपाल पुत्र करताराम निवासी ग्राम धर्मपुर थाना खानपुर और बालेश्वर पुत्र बलजौरा निवासी ग्राम धर्मपुर थाना खानपुर को सोमवार की रात को गिरफ्रतार कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
