हरिद्वार यूनिट में 26 जवान 24 घंटे सर्तक रहकर निभा रहे ड्यूटी
4 बड़े, 1 छोटा, 1 रेस्क्यू फॉयर टेंडर, 3 बैक पैक सैट तैनात
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दमकल विभाग हरिद्वार की यूनिट आग पर काबू पाने तथा दुर्घटनाओं की सूचना मिलने पर अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभा रही है। आग पर काबू पाने के लिए चार बड़े फॉयर टेंडर एक छोटा फॉयर टेंडर, एक रेस्क्यू टेंडर जोकि पेड़ गिरने या फिर दुर्घटनाओं की सूचना मिलने पर इसका इस्तेमाल किया जाता हैं और तीन फॉयर कंट्रॉल बाइके यानि बैक पैक सैट उपलब्ध है।
इसकी जानकारी दमकल विभाग हरिद्वार यूनिट के एफएसएसओ पीएस राणा ने दी है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग का हर जवान अपनी जान पर खेलकर आग को फैलने से रोकने तथा लोगों की जान बचाने के लिए 24 घंटे तत्पर रहता है। दमकल विभाग की यूनिट दिन हो या फिर रात हर वक्त अपनी ड्यूटी को अंजाम देने के लिए मुस्तैद है। यदि कही पर आग लगने की सूचना या फिर दुर्घटना की जानकारी मिलती हैं, तो उनकी प्राथमिकता अपनी जिम्मेदारी को निभाने की होती है। दमकल विभाग के लिए हर दिन चैलेंज भरा होता है। दमकल विभाग के जवानों को हर वक्त सतर्क रहना पड़ता हैं ना जाने कब कही से कोई सूचना मिल जाये।
उन्होंने बताया कि हरिद्वार शहर, ज्वालापुर और कनखल में कई ऐसी संकरी गलियां या बाजार हैं। जहां पर आग लगने की सूचना मिलने पर उनको मौके पर पहुंचने के लिए भारी मशकत उठानी पड़ती है। ऐसे स्थानों पर जाने के लिए हमारे पास छोटा फॉयर टेंडर हैं, जोकि स्पेशल ऐसे संकरे स्थानों पर पहुंचने के लिए होता है। वहीं संकरी गलियों में खड़े छोटे वाहनों में आग लगने की सूचना मिलती हैं तो उसके लिए हम लोग बैक पैक सैट का इस्तेमाल करते है। दमकल विभाग यूनिट में 26 कर्मी तैनात हैं जोकि रूटीन के हिसाब से 24 घंटे अपनी ड्यूटी को तत्परता से निभा रहे है।
