संत निरंकारी भवन हरिद्वार में लगा होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लिया 203 लोगों ने लाभ
लीना बनौधा
हरिद्वार। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास ठाकुर के निर्देश पर रविवार को संत निरंकारी भवन हरिद्वार में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों का चैकअप करते हुए उनको निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी गयी।
शिविर के दौरान होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. दीपा देवी ने बताया कि होम्योपैथिक उपचार के लिए लोगों का रूझान लगातार बढता जा रहा है। इस पैथी के उपचार का कोई साईड इफैक्ट नहीं होता, होम्योपैथिक चिकित्सा से रोगों को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। होम्योपैथिक में हर तरह के रोगों का उपचार सम्भव है, आज देश के भीतर जटिल रोगों का ईलाज भी होम्योपैथिक चिकित्सा से किया जा रहा है। उन्होंने मरीजो से अपील की है कि निस्कोच होकर होम्योपैथिक चिकित्सा का लाभ ले और अपने आसपास के लोगों समेत उनके सम्पर्क में रहने वाले व्यक्ति को भी होम्योपैथिक चिकित्सा को अपनाने के लिए प्रेरित करें।
डॉ. दीपा देवी ने कहा कि आज शुगर, ब्लडप्रेसर जैसी आम रोगी भी होम्योपैथिक उपचार को अपना रहे है। ऐसा नहीं कि होम्योपैथिक मेें केवल कुछ रोगों का उपचार हैं, होम्योपैथिक उपचार से जटिल से जटिल रोगों का उपचार भी सम्भव हैं और किया जा रहा है। लेकिन जरूरत हैं लोगों को इस पैथी को अपनाने की। इसलिए सरकारें भी देश के भीतर होम्योपैथिक चिकित्सा को बढावा दे रही है और जनता से इस पैथी से उपचार कराने की अपील भी की जा रही है।
संत निरंकारी भवन हरिद्वार में लगे निःशुल्क चिकित्सा शिविर मे 203 रोगियों का परीक्षण करते हुए उनको दवा वितरित की गयी। चिकित्सा शिविर में डॉ. ब्रजेश कुमार चौबे, फार्मेसिस्ट ओमप्रकाश तिवारी, चतुर्थ श्रेणी राम कुमार शर्मा और सतीश मौजूद रहे।
